CM भगवंत मान ने घर पर बुलाई बैठक, धान खरीद पर पंजाब सरकार ने लिए बड़े फैसले
Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान इन दिनों किसानों की फसल की खरीद को लेकर लगातार काम कर रहे हैं। इसी सिलसिले में सीएम भगवंत मान ने सोमवार को अपने सरकारी निवास पर कृषि विभाग की एक अहम बैठक बुलाई। इस बैठक में सीएम मान ने किसानों की फसल की खरीद को लेकर सामने आ रही परेशानियों के समाधान पर चर्चा की। इस बैठक में पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारुचक और डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारी शामिल थे।
खुद जायजा ले रहे हैं सीएम मान
इस बैठक में फसलों की खरीद को लेकर खास फैसले लिए गए। कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारुचक ने इन फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब में चावल की खरीद का सिलसिला चल रहा है। खुद मुख्यमंत्री मान हर रोज चावल की खरीद की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। कोई भी कमी होती है, तो उसे तुरंत हल किया जाता है। पंजाब में अभी तक 24 लाख मीट्रिक टन चावल मंडियों में पहुंचा है। इसमें से 22.5 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है। वहीं 4 लाख मीट्रिक टन की पेमेंट भी की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में जानवरों के लिए शुरू होगा टीकाकरण अभियान, कैबिनेट मंत्री खुडियां ने किया ऐलान
आधी से भी कम हुई RO फीस
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि बैठक में फसल की खरीद को लेकर एक और मुद्दा उठाया गया है। इस फैसले के तहत सरप्लस किए गए चावल पर RO फीस को 50 रुपये से घटाकर 10 रुपये प्रति मीट्रिक टन कर दिया गया है। अगर सेलर मालिक अगले दिन ही धान की लिफ्टिंग कर लेता है, तो उसे ये 10 रुपये भी माफ कर दिए जाएंगे। अब जिले के स्तर पर मिलर किसी भी मंडी में जाकर लिफ्टिंग कर सकेंगे। इसी के साथ ही एक और फैसला लिया गया, जिसमें अब पुरानी के साथ-साथ नई मंडियों को भी पूरा चावल मिलेगा।