पंजाब CM भगवंत मान ने हाईकोर्ट का जताया आभार, कहा- आपके कारण ही हो रहे पंचायत चुनाव मतदान
Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंचायत चुनावों का रास्ता साफ करने के लिए पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले की सरहाना की, साथ ही कोर्ट का आभार जताया है। सीएम भगवंत मान ने लोगों से अपील करते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कहा है। सीएम मान ने कहा कि पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले ने इन चुनावों के सुचारू संचालन का रास्ता साफ कर दिया है।
सीएम मान ने जताया हाई कोर्ट का आभार
सीएम भगवंत मान ने बयान में कहा कि कोर्ट के फैसले के बाद अब इन चुनावों का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने लोगों से कहा कि हाई कोर्ट ने लोगों को जमीनी स्तर पर स्वतंत्र रूप से मतदान करने की अनुमति दी है, इसके लिए उन्होंने कोर्ट का धन्यवाद किया है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पूरे राज्य में 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वो बिना किसी डर के स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से इन चुनावों में हिस्सा बने। उन्होंने लोगों से सांप्रदायिक सद्भाव, शांति और भाईचारे की भावना को मजबूत करते हुए इन चुनावों में हिस्सा लेने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: भगवंत मान सरकार दे रही पर्यटन को बढ़ावा, पंजाब के सभी बांधों व बैराजों में शुरू करेगी बोटिंग
मजबूत करना चाहिए भाईचारा
सीएम भगवंत मान ने कहा कि लोगों को मतदान के दौरान गांवों में भाईचारा मजबूत करना चाहिए और अपने वोट के अधिकार का विवेकपूर्ण तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने लोगों से गांवों में अच्छे प्रतिनिधियों को चुनने और उनके विकास में सक्रिय भागीदार बनने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि राज्य सरकार इन चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निष्पक्ष तरीके से करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।