'बेअदबी के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है पंजाब सरकार', सदन में बोले CM भगवंत मान
Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब विधानसभा के सत्र के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चर्चा में हिस्सा लेते हुए बेअदबी की घटनाओं को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि राज्य सरकार बेअदबी की घटनाओं के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और कड़ी सजा दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही इस मामले से जुड़ी नई रिपोर्ट दाखिल की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा रिपोर्ट कानूनी जांच के लिए पहले ही भेज दी गई है।
सदन में बोले सीएम मान
सीएम भगवंत मान ने सदन में कहा कि राज्य सरकार को बेअदबी की घटनाओं में अहम सबुत मिले हैं। बेअदबी के दोषियों को उनके पापों की सजा दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक नई रिपोर्ट तैयार की गई है। इस रिपोर्ट को कानूनी जांच के लिए पहले ही भेज दिया गया है, ताकि इस अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को फांसी की सजा से बचने का मौका न मिले सके। सीएम मान ने आगे कहा कि वह दिन दूर नहीं जब इस जघन्य अपराध के दोषी सलाखों के पीछे नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पिछली सरकारों के तरह इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।
यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने करवाया पेंशन लाभार्थियों का सर्वे, रिपोर्ट में 2.44 लाख मिले अयोग्य
पिछली सरकारों की लापरवाही
इसके साथ ही सीएम मान ने पिछली सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि पहले की सरकारों की ढिलाई की वजह से बेअदबी के दोषी आज भी खुलेआम धूम रहे हैं। लेकिन अब इन खूंखार अपराधियों को सजा दिलाना राज्य सरकार को सबसे पहला कर्तव्य है। इस अपराध में शामिल हर व्यक्ति को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।