होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

'इनका कोई स्टैंड नहीं', अकाली दल के आपसी मतभेद पर पंजाब CM भगवंत मान ने ली चुटकी

Punjab CM Bhagwant Mann Targets Akali Dal: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शिरोमणि अकाली दल के अंदर चल रहे आपसी मतभेद पर चुटकी ली है। जानिए उन्होंने क्या कहा...
07:39 PM Jun 28, 2024 IST | Pooja Mishra
Advertisement

Punjab CM Bhagwant Mann Targets Akali Dal: पंजाब में 10 जुलाई को जालंधर वेस्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं। इस उप-चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। हाल ही में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शिरोमणि अकाली दल की दुर्दशा पर चुटकी लेते हुए कहा कि यह विडंबना है कि अकाली दल के सुप्रीमो सुखबीर सिंह बादल अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ प्रचार करेंगे। इसके साथ ही सीएम मान ने कहा कि सत्ता के भूखे अकाली के नेताओं का कोई स्टैंड नहीं है।

Advertisement

सीएम मान ने ली अकाली दल पर चुटकी

शिरोमणि अकाली दल के आपसी मतभेद पर चुटकी लेते हुए सीएम मान ने कहा कि अकाली दल इन दिनों बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अकाली दल के नेता आपस में ही सत्ता के लिए झगड़ रहे हैं। इसके अलावा पार्टी के पास अपनी कोई विचारधारा नहीं है। इस पार्टी के नेताओं में सत्ता की भूख है और इनका कोई स्टैंड नहीं है। सीएम मान ने कहा कि ये नेता केवल बेशर्मी से अपने निहित राजनीतिक हितों के लिए काम करते रहे हैं। इन्हें पंजाब और उसके लोगों की कोई चिंता नहीं है।

यह भी पढ़ें: पंजाब के परिवहन मंत्री की चेतावनी, यात्रियों को परेशान न करें ड्राइवर-कंडक्टर, वरना कार्रवाई तय

Advertisement

सीएम भगवंत मान का बयान 

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की इस पुरानी पार्टी की दयनीय स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जालंधर उपचुनाव में पार्टी सुप्रीमो अकाली दल के चुनाव चिन्ह वाले प्रत्याशी के लिए प्रचार नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अकाली दल का चुनाव चिन्ह ‘तराजू’ है, जो किसी और उम्मीदवार के पास है जबकि सुखबीर सिंह बादल किसी और व्यक्ति के लिए प्रचार करेंगे। सीएम मान ने यह भी कहा कि ये नेता पंजाब के लोगों को हल्के में ले रहे हैं और यह बात किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Open in App
Advertisement
Tags :
CM Bhagwant MannPunjab
Advertisement
Advertisement