whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब के स्कूलों में बदलेगा पढ़ाने का तरीका, प्राइमरी टीचरों को फिनलैंड के एक्सपर्ट्स से मिली ट्रेनिंग

Teachers Get Training From Finland Experts: पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ टुर्कू के विशेषज्ञों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण और बातचीत कार्यक्रम आयोजित किया।
04:02 PM Jan 22, 2025 IST | Deepti Sharma
पंजाब के स्कूलों में बदलेगा पढ़ाने का तरीका  प्राइमरी टीचरों को फिनलैंड के एक्सपर्ट्स से मिली ट्रेनिंग
Teachers Get Training From Finland Experts

Teachers Get Training From Finland Experts: भगवंत मान सरकार लगातार बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए काम कर रही है। पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों का अब पढ़ाने का तरीका बदलने वाला है। वे बच्चों को खेल-खेल में सिखाएंगे। इसके अलावा बच्चों के अंदर से क्लास रूम का डर भी खत्म होगा।

Advertisement

इसी के तहत राज्य की स्कूलिंग सिस्टम को विश्वस्तरीय मानकों तक बढ़ाने की दिशा में एक और ठोस कदम उठाते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने फिनलैंड की यूनिवर्सिटी ऑफ टुर्कू के विशेषज्ञों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण और बातचीत कार्यक्रम आयोजित किया। पंजाब के स्कूल और उच्च शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि एमजीएसआईपीए में आयोजित इस सत्र में 296 सरकारी प्राथमिक स्कूल शिक्षकों ने भाग लिया।

फिनलैंड में तीन सप्ताह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए भेजे गए 72 अध्यापकों के पहले बैच की शानदार सफलता के बाद, हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने 273 प्राथमिक अध्यापकों और 23 डीईओ (एलिमेंट्री) के लिए एक दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया है।

Advertisement

छात्रों के समग्र विकास में मिलेगा योगदान

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को प्रभावी प्राथमिक विद्यालय शिक्षण तकनीकों से लैस करना है और यह पहल प्रशिक्षकों को राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा प्रणाली की वर्तमान वास्तविकताओं की बेहतर समझ हासिल करने में सक्षम बनाएगी।

Advertisement

एरी कियोस्की, मिरजामी इनोला और सारी इसोकीटो-सिंजोई सहित विशेषज्ञों के समूह का हार्दिक स्वागत करते हुए, स्कूल शिक्षा सचिव कमल किशोर यादव ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशिक्षकों के सहयोग के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को ऐसी तकनीकों को अपनाने में मदद करेगा जो सीखने को आसान और तनाव मुक्त बनाती हैं, जिससे छात्रों के समग्र विकास में योगदान मिलता है। इस अवसर पर विशेष सचिव स्कूल शिक्षा चर्चिल कुमार, निदेशक एससीईआरटी अमनिंदर कौर बराड़ और स्कूल शिक्षा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

ये भी पढें- पंजाब CM भगवंत मान ने की परवेश वर्मा के बयान की आलोचना; बोले- पंजाबियों से मांफी मांगों

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो