whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब सरकार ने किला मुबारक में बनाया होटल रणवास पैलेस, CM भगवंत मान ने किया उद्घाटन

Hotel Ranwas Palace Inauguration: पंजाब के शाही शहर पटियाला के ऐतिहासिक किला मुबारक में स्थित होटल रणवास पैलेस का उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया।
06:23 PM Jan 15, 2025 IST | Deepti Sharma
पंजाब सरकार ने किला मुबारक में बनाया होटल रणवास पैलेस  cm भगवंत मान ने किया उद्घाटन
RAN BAAS The Palace

Hotel Ranwas Palace Inauguration: पंजाब के शाही शहर पटियाला के ऐतिहासिक किला मुबारक में स्थित “होटल रणवास पैलेस” का उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया। पंजाब सरकार का दावा है कि यह दुनिया का एक मात्र होटल है जो सिख महल के भीतर बनाया गया है। इस होटल के जरिए राजस्थान की तर्ज पर डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने और पर्यटन को प्रोत्साहित करने का लक्ष्य है। इस प्रोजेक्ट पर सरकार कई सालों से काम कर रही थी, लेकिन इसे 2022 में गति मिली।

Advertisement

रणवास क्षेत्र का पुनर्निर्माण

किला मुबारक के अंदर स्थित रणवास क्षेत्र, गिलूखाना और लस्सीखाना को एक विरासती होटल में तब्दील कर दिया गया है। इस इमारत की मरम्मत का काम पुरातत्व विभाग ने दिल्ली के एक संस्थान से करवाया।

Advertisement

Advertisement

ये होंगी सुविधाएं

यह किला पटियाला के संस्थापक बाबा आला सिंह का निवास स्थान था। सरकार ने शुरुआत में इसके लिए 6 करोड़ रुपये का फंड जारी किया। होटल की छत लकड़ी की बनी है और किले में एंट्री करते ही लेफ्ट साइड रणवास भवन है। यह भवन पटियाला रियासत की रानियों का निवास स्थान था, जिन्हें इमारत से बाहर जाने की परमिशन बहुत कम मिलती थी।

होटल में दो मंजिला इमारत है। ऊपरी मंजिल पर तीन शानदार पेंटिंग चैंबर हैं, जिनमें बहुमूल्य पेंटिंग्स लगी हुई हैं। “लस्सीखाना” नामक स्थान वह रसोईघर था, जहां भोजन तैयार कर अंदर रहने वाली महिला सेविकाओं को परोसा जाता था। निचली मंजिल पर बड़े हॉल हैं, जिन्हें भागों में विभाजित कर कमरों में बदला गया है।

ये भी पढ़ें- पंजाब में इस चीज के इस्तेमाल की जानकारी देने मिलेंगा 25,000 रुपये का इनाम; कपूरथला DC का ऐलान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो