पंजाब सरकार का तरनतारन के लिए जरूरी निर्देश, 2024 खत्म होने से पहले कर लें ये काम
Punjab Government Important Instructions TarnTaran: पंजाब की भगवंत मान सरकार लगातार विकास कार्यों के साथ-साथ लोगों को हर काम के लिए अवगत भी करा रही है, ताकि लोगों को आगे कोई परेशानी न झेलनी पड़े। इसी में पंजाब के तरनतारन में असलहा धारकों के लिए सरकार की ओर से नए निर्देश जारी हुए हैं।
डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने कहा कि 1 जनवरी 2025 के बाद जिन असलहा धारकों ने अपने गन लाइलेंस से जुड़ी ई-सेवा पोर्टल पर कोई भी सर्विस नहीं ली है, तो वे जल्द से जल्द 31 दिसंबर 2024 से पहले ले सकते हैं। असलाह से जुड़ी कोई भी सर्विस अपने पास के सर्विस सेंटर में जाकर ई-सेवा पोर्टल से भी ले सकते हैं।
1 जनवरी के बाद नहीं मिलेगी सेवा
पंजाब राज्य ई-गवर्नेंस सोसायटी, पंजाब सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के निर्देशों का पालन करते हुए जिला मजिस्ट्रेट ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जिला तरनतारन में जिन असलाह धारकों के द्वारा ई-सेवा पोर्टल पर कोई सर्विस नहीं ली है, तो वो पहले ही इसे ले लें। बताई गई डेट पर अगर कोई सेवा नहीं मिली तो 1 जनवरी के बाद भी यह सेवाएं नहीं दी जाएंगी।
ये भी पढ़ें- पंजाब को मिले 22,160 करोड़ रुपये के 38 हाइवे प्रोजेक्ट्स; ऐसे होगा रीजनल ट्रेड को फायदा