Jalandhar पहुंचे राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया, नशा मुक्त रंगला पंजाब अभियान शुरू कर कही बड़ी बात
Drug Free Rangla Punjab Campaign: पंजाब की भगवंत मान सरकार लगातार राज्य के विकास के लिए काम कर रही है। एक अच्छे राज्य की पहचान वहां के युवा होते हैं, जिनसे अच्छी प्रोग्रेस की उम्मीद रहती है, लेकिन अगर युवा ही नशे की गिरफ्त आ जाए, तो कैसे देश और राज्य के विकास में अपना योगदान दे पाएंगे।
इसी के तहत पंजाब सरकार की तरफ से जालंधर में आज नशा मुक्त रंगला पंजाब मुहिम की शुरूआत की गई। इस मुहिम को लेकर जालंधर में पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया पहुंचे। नशे के खिलाफ यह मुहिम ब्यास गांव से भठे गांव तक निकाली जाएंगी।
इस मुहिम में पैदल मार्च निकाला जाएगा। जिसके बाद कल भठे गांव से करतारपुर तक नशे के खिलाफ पैदल मार्च निकाला जाएगा। वहीं नशा मुक्त रंगला पंजाब मुहिम को लेकर जालंधर पहुंचे पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने पैदल मार्च यात्रा शुरू कर दी है।
पंजाब के गवर्नर ने कहा कि यह लेखक कुशल सिंह का है और वह उनके साथ इस मुहिम में जुड़े है। इस दौरान वह पैदल यात्रा में पंजाब की जनता से अपील करना चाहते हैं कि यह अभियान आप सभी लोगों का अभियान बनें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस अभियान के जरिए वह आने वाली पीढ़ी को नशे से मुक्त करवाने में मदद कर सकें।
पदयात्रा हुई शुरू
पदयात्रा 10 दिसंबर को महान धावक सरदार फौजा सिंह के घर ब्यास गांव से शुरू की गई है। फौजा सिंह ने बताया कि नशे को खत्म किया जा सकता है। सरकार चाहे तो नशे को एक दिन या एक सप्ताह में खत्म किया जा सकता है। फौजा ने कहा कि नशे में हाई लेवल के लोग कारोबार कर रहे हैं।
नशा लाने वालों पर सरकार कसेगी नकेल
इसके साथ ही फौजा सिंह ने कहा कि काफी मात्रा में लोग बिना नशे के भी रह रहे हैं, लेकिन बिना बात उनको भी बदनाम किया जा रहा है। नशा लाने वालों पर सरकार को नकेल कसनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब में नशा काफी बदनाम हो गया है।
ये भी पढ़ें- जालंधर में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मेयर जगदीश राजा ने थामा AAP का दामन