पंजाब के SC छात्रों को जल्द मिलेंगे पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के पैसे; मान सरकार ने जारी किए 92 करोड़ रुपये
Punjab Govt Releases Post-matric Scholarship Scheme Fund: पंजाब के भगवंत मान की सरकार प्रदेश के साथ-साथ राज्य के लोगों के जीवन में अच्छे बदलाव लाने पर भी काम कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कमजोर वर्ग के लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है। इन्हीं में एक पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना भी है। इस योजना के तहत सरकार ने साल 2024-25 के बजट प्रावधानों में से 92 करोड़ रुपये जारी किए हैं। प्रदेश की सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने इसका ऐलान किया है।
366 करोड़ रुपये बकाया राशि जारी
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने चंडीगढ़ के पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि इसके अलावा राज्य सरकार ने साल 2024-25 के छात्रवृत्ति के लिए 245 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं। इस बारे में बताते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि पंजाब सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के तहत अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए साल 2017-18 से 2019-20 तक के 366 करोड़ रुपये बकाया राशि को भी जारी किया है। इसमें से 283.62 करोड़ रुपये पहले ही 1008 स्कूलों को बांटे जा चुके हैं। इसके साथ ही मंत्री ने भरोसा दिलाया कि बाकी की बकाया राशि संस्थानों को भी जल्द ही भुगतान कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: पंजाब में लगाए जाएंगे 2356 एग्रीकल्चरल सोलर पंप; ये 3 कंपनियां 4 महीने में पूरा करेंगी काम
विद्यार्थियों के लिए 92 करोड़ रुपये रिलीज
कैबिनेट मंत्री बलजीत ने आगे बताया कि सरकारी स्कूलो और दूसरे राज्यों के संस्थानों में पढ़ रहे पंजाब के विद्यार्थियों के लिए 92 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इसमें से पहले ही 59.34 करोड़ रुपये 256 संस्थाओं को बांटे जा चुके हैं। वहीं बाकी की बकाया राशि को अन्य संस्थाओं को वितरित करने के लिए काम तेज किए जा रहे हैं। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 में विद्यार्थियों के लिए 229.23 करोड़ रुपये रिलीज किए गए। साथ ही चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति के लिए 245 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।