पंजाब की मान सरकार बड़ा ऐलान! इन 4 जिलों में बनेंगे सरकारी मेडिकल कॉलेज
Punjab Health Minister Dr. Balbir Singh: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए तो काम कर ही रही है, इसके साथ ही राज्य सरकार अपने नागरिकों के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाने का कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई योजनांए चलाई जा रही है, उचित कदम भी उठाए जा रहे हैं। इसी उद्देश्य के तहत राज्य सरकार पंजाब के 4 जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाने वाली है। इस बात की जानकारी प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने दी है।
इन 4 जिलों में बनेंगे मेडिकल कॉलेज
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार राज्य के लोगों को हेल्थ केयर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। मंत्री बलबीर सिंह ने आगे बताया कि राज्य सरकार पंजाब के 4 जिलों में नए सरकारी मेडिकल कॉलेज बनाएगी। इन मेडिकल कॉलेज के निर्माण का काम अगले 6 महीने में शुरू हो जाएगा। ये नए मेडिकल कॉलेज होशियारपुर, कपूरथला, संगरूर और मालेरकोटला में बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:जानें क्या है ‘पंजाब विवाद निपटारा और मुकदमेबाजी नीति 2020’; जिसके लिए प्रतिबद्ध है भगवंत मान सरकार
सरकारी अस्पतालों में मिलेगी ये खास सुविधा
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि पंजाब के सरकारी अस्पतालों के आपातकालीन वार्डों में मरीजों की सुविधा के लिए सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके जरिए रोगी का केवल एक रिश्तेदार सहायक के रूप में आपातकालीन वार्ड में एंट्री कर सकेगा, जबकि मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ मरीज की सहायता के लिए तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपातकालीन वार्डों में भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ये फैसला किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मरीज के इलाज की सुविधाओं और दवाओं की आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा रहा है।