पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री अचानक पहुंचे सरकारी अस्पताल; जानिए HMPV को लेकर क्या बोले डॉ. बलबीर सिंह
Punjab Health Minister Dr. Balbir Singh on HMPV: देश के अलग-अलग राज्यों से ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (HMPV) के मामले सामने आ रहे हैं। देश के स्वस्थ्य मंत्रालय के साथ- साथ राज्यों के स्वास्थ्य विभाग भी इस वायरस को लेकर अलर्ट हो गए हैं। इसी के तहत पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह गुरुवार को राजिन्द्रा अस्पताल में पहुंचे। यहां उन्होंने HMPV को लेकर अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही यह भी देखा कि अस्पताल किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए कितना तैयार है। इस दौरान उन्होंने यहां लोगों को आश्वस्त किया कि HMPV को लेकर घबराने की कोई बात नहीं है।
HMPV को लेकर क्या बोले मंत्री?
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जीवन रक्षक आपातकालीन स्वाइन फ्लू वार्ड में 20 बिस्तरों, वार्ड नंबर 5 में 30 बिस्तरों और 20 वेंटिलेटरों की उपलब्धता की पुष्टि की। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के जितना HMPV गंभीर नहीं है। उन्होंने HMPV को फ्लू जैसा वायरस बताया, जो बुखार और खांसी जैसे हल्के लक्षण पैदा करता है, जो आमतौर पर एक हफ्ते के भीतर ठीक हो जाता है।
पंजाब सरकार की तौयारी
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य में अभी तक HMPV का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन इसके बाद भी पंजाब सरकार वायरस निपटने की तौयारी कर रहा हैं। इसके अलावा राज्य सरकार राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन का भी सहयोग रही है। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की।
यह भी पढ़ें: पंजाब कैबिनेट सब-कमेटी की कर्मचारी यूनियनों से बैठक; सुनी सभी की मांग और विभाग को दिए निर्देश
दिशा-निर्देशों का करें पालन
इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में उन्होंने HMPV को लेकर दिशानिर्देश और एहतियाती उपाय शेयर किए। मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान स्थिति पर बारीकी से नजर रख हुए हैं। इसके अलावा वह स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने निवासियों से अफवाहों या अंधविश्वासों में न पड़ने की अपील की है। इसके साथ ही दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है।