'पंजाब में आसान होगा अब उद्योग करना', समीक्षा बैठक में बोले उद्योग मंत्री सौंद
Punjab Industry Minister Tarunpreet Singh Saund: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के विकास के लिए लगातार काम कर रही हैं। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से कई इमवेस्टंमेंट इवेंट में किए जा रहे हैं। इसी के तहत प्रदेश के उद्योग मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंद ने राज्य में उद्योग को आसान बनाने पर काम कर रहे हैं। इसी के तहत उद्योग मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंद उद्योग भवन में निवेश प्रोत्साहन, उद्योग एवं वाणिज्य, निवेश पंजाब और उद्योग विभाग से जुड़े नियमों, बोर्डों के टॉप अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई।
उद्योग मंत्री का विभाग को निर्देश
इस बैठक में सौंद ने विभाग के अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी करते हुए राज्य में उद्योगों के लिए ज्यादा आरामदायक, ट्रांसपेरेंट और टेनशन फ्री माहौल बनाने के लिए कहा है। बैठक में कैबिनेट मंत्री सौंद ने कहा कि पंजाब को औद्योगिक क्षेत्र में आगे बढ़ना मान सरकार के लक्ष्यों में से एक है। कैबिनेट मंत्री सौंद ने कहा कि उद्योगों से जुड़ी सरकारी योजनाओं और नीतियों को निचले स्तर के उद्योगों तक पहुंचाने के लिए बहुत ज्यादा कोशिश करने की जरुरत है। उन्होंने आगे कहा कि छोटे और मध्यम वर्ग के उद्योगों के लिए भी खास कदम उठाने की बहुत जरूरत है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में बनेंगे 6 नए ITI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, भगवंत मान सरकार का बड़ा ऐलान
राज्य सरकार की योजना का प्रसार
इस बैठक में कैबिनेट मंत्री तरूणप्रीत सिंह सौंद कहा कि केंद्र और राज्य की कई ऐसी योजनाएं हैं, जिनके बारे में अधिकतर उद्योगपतियों को पता नहीं है। इसलिए वो लोग इन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाने से वंचित रह जाते है। राज्य सरकार की इन सभी योजनाओं की सारी जानकारी ऑनलाइन वेबसाइट पर असानी ने मिल जाती है। कोई भी उद्योगपति एक क्लिक से इन योजनाओं के बारे में सारी पढ़ सकता है।