होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

संबंध बनाने का लालच देकर लूटने वाली शमा खान कौन? जानें लिफ्ट लेकर कैसे करती थी कांड

Looteri Haseena Arrested by Police: राहगीरों को रोककर उन्हें संबंध बनाने का लालच देने और सुनसान जगह लेकर लूटने वाली हसीना को पुलिस ने दबोच लिया है। उसके और उसके साथियों से लूटी गई कारें, सामान और हथियार बरामद किए गए हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला...
10:25 AM Nov 05, 2024 IST | Khushbu Goyal
Looteri Haseena
Advertisement

Mohali Police Arrested Looteri Haseena: पंजाब के मोहाली जिले की पुलिस ने एक लड़की को उसके 6 साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। लड़की पर आरोप हैं कि वह लोगों को लिफ्ट लेकर संबंध बनाने का लालच देती थी और जब वे जाल में फंस जाते थे तो उन्हें सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट करती थी। उसके साथी मिलकर पीड़ित को लूटते थे और फरार हो जाते थे।

Advertisement

लूटपाट करने वाला गिरोह ज्यादातार वारदातें नेशनल हाईवे पर अंजाम देता था। आरोपी युवती जम्मू कश्मीर की रहने वाली है और उसका नाम शमा खान है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक थार कार, आईफोन, सोने का ब्रेसलेट और अन्य सामान बरामद किया है। लूटी गई I-20 कार भी आरोपियों के कब्जे से मिली है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने यह सामान पंजाब के गोबिंदगढ़ निवासी एक कारोबारी से लूटा था।

यह भी पढ़ें:14 साल की लड़की से संबंध बनाते ही मौत, अस्पताल में पता चली शख्स के दम तोड़ने की वजह

देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गिरोह की सरगना जम्मू कश्मीर की रहने वाली शमा खान है, जो आजकल मोहाली के मटौर कस्बे में रहती थी। उसके साथियों की पहचान बठिंडा निवासी अर्शदीप सिंह, जसपाल सिंह, सोहाना निवासी विक्रम सिंह, गुरप्रीत सिंह, चंडीगढ़ सेक्टर-35 निवासी अंगदजोत सिंह के रूप में हुई। शमा खान लिफ्ट मांगने के बहाने राहगीरों को रोककर जाल में फंसाती थी।

Advertisement

ताजा वारदातें 26 अक्तूबर और 3 नवम्बर को अंजाम दी गई थीं। आरोपियों से थार और I-20 के अलावा ​​स्विफ्ट डिजायर कार, .315 बोर का देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। DIG निलांबरी जगदाले ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 3 नवम्बर की सुबह गिरोह ने गोबिंदगढ़ के रहने वाले बिजनेसमैन दीपक अग्रवाल का लूटा था। वह अपनी दोस्त के साथ थार में जा रहहे थे कि सेक्टर-77 में लाइट पाइंट पर राधा स्वामी डेरा ब्यास के पास उन्हें रोका गया।

यह भी पढ़ें:ईरान में सिर्फ अंडरगारमेंट्स में घूमने वाली वो लड़की कौन? क्या उसका यह कदम बदलेगा देश का इतिहास

एयरपोर्ट रोड पर भी लूटी थी गिरोह ने कार

दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक मारुति कार उनकी थार के आगे आई और उसमें से 4-5 युवक उतरे। उन युवकों ने मारपीट की और झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए थार, आईफोन और सोने का ब्रेसलेट छीनकर ले गए। सोहाना थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की तो CCTV फुटेज से सुराग मिला। रिकॉर्ड खंगालने पर आरोपियों का पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड मिली।

उनके खिलाफ एयरपोर्ट रोड पर आई-20 कार लूटने का केस दर्ज था। उस मामले में शमा ने संबंध बनाने का लालच देकर युवक को रोका और उससे कार छीनकर फरार हो गए थे। इसी केस को भी पुलिस ने ट्रेस किया और आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने पहले शमा के गिरोह के सदस्यों को दबोचा। उसके बाद उनकी निशानदेही पर शमा को जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार करके मोहाली लाया गया, जहां उसके मटौर स्थित मकान में रेड मारी गई।

यह भी पढ़ें:शर्मनाक! गर्भवती को छुट्टी नहीं दी, बच्चे की गर्भ में मौत; जानें कब-कहां और कैसे हुआ घटनाक्रम?

Open in App
Advertisement
Tags :
Looteri Dulhanmohali newsMohali Police
Advertisement
Advertisement