पंजाब के छात्र अब घर बैठे कर सकेंगे स्कॉलरशिप के लिए आवेदन; सरकार ने लॉन्च किया पोर्टल
Punjab Minority Minister Dr. Baljit Kaur: पंजाब की भगवंत मान सरकार प्रदेश के हर वर्ग के लोगों के विकास के लिए लगातार काम कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में कई योजनाएं भी चलाई जा रही है। इसके अलावा राज्य के लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसी के तहत राज्य में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग), ईबीसी (आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग) और डीएनटी (विमुक्त एवं घुमंतू जनजातियों) के छात्रों को प्रधानमंत्री यशस्वी योजना लाभ दिया जा रहा है। पंजाब की अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि अब युक्त सभी वर्ग के छात्र अपने पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं।
सरकार ने लॉन्च किया पोर्टल
कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री यशस्वी योजना के तहत ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी विद्यार्थियों के लिए पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन करने के लिए डॉ. अंबेडकर छात्रवृत्ति पोर्टल खोला गया है। उन्होंने बताया कि यह पहली बार है जब इन वर्ग के विद्यार्थियों के लिए स्पेशल पोर्टल खोला गया है।
यह भी पढ़ें: आंगनवाड़ी में होगा पंजाब की जेल की महिला कैदियों के बच्चों का दाखिला; कैबिनेट मंत्री ने किया ऐलान
कैबिनेट मंत्री ने जानकारी
कैबिनेट मंत्री ने आगे बताया कि इस पोर्टल को स्कॉलरशिप प्रोसेस को सुव्यवस्थित करने के लिए शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि 2024-25 स्कॉलरशिप प्रोसेस के तहत छात्र 15 फरवरी 2025 फ्री शिप कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है। वहीं संस्थानों को 25 फरवरी 2025 तक अनुमोदन के लिए पूरा मामले प्रस्तुत करना होगा। सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग के लिए इन ऑनलाइन प्रस्तावों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 है। वहीं अतिरिक्त, संबंधित विभागों को 5 मार्च, 2025 तक छात्रवृत्ति के लिए आए ऑनलाइन प्रस्ताव आगे भेजना होगा।