whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब के PSPCL ने बनाया नया रिकॉर्ड; बिजली आपूर्ति में दर्ज की 13% की वृद्धि

Punjab PSPCL Sets New Record: पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि PSPCL ने 19 जनवरी, 2025 तक 66914 एमयू की रिकॉर्ड बिजली आपूर्ति हासिल की है।
12:41 PM Jan 21, 2025 IST | Pooja Mishra
पंजाब के pspcl ने बनाया नया रिकॉर्ड  बिजली आपूर्ति में दर्ज की 13  की वृद्धि

Punjab PSPCL Sets New Record: पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा प्रदेश के लोगों की सुविधाओं का खास ध्यान रखा जा रहा हैं। इसके लिए राज्य सरकार की तरफ से कई योजनाएं और अभियान चलाई जा रही है। इसी के साथ राज्य लगातार नई-नई कामयाबी भी हासिल कर रहा है। पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (PSPCL) ने 19 जनवरी, 2025 तक 66914 एमयू की रिकॉर्ड बिजली आपूर्ति हासिल की है। PSPCL की ये बिजली आपूर्ति पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। प्रदेश के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने इस बात की घोषणा की है।

Advertisement

PSPCL का प्रयासों का परिणाम

बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि बिजली आपूर्ति में यह वृद्धि PSPCL के उन प्रयासों को रेखांकित करता है, जो उन्होंने बुनियादी ढांचे को बढ़ाने, पंजाब के लोगों और उद्योगों की बढ़ती बिजली मांगों को पूरा करने के लिए किया है। बिजली मंत्री ने आगे कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान पूरी की गई अधिकतम मांग 16058 है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5 प्रतिशत ज्यादा है।

Advertisement

निर्बाध बिजली आपूर्ति

उन्होंने कहा कि PSPCL ने बिना किसी बिजली कटौती के पंजाब में सभी कैटेगिरी के उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की है। यह उपलब्धि PSPCL की तरफ से किए गए पर्याप्त प्रबंधों का परिणाम है। जो बिजली आपूर्ति करने के लिए निगम की प्रतिबद्धता को दिखाता है। कोयले पर बात करते हुए बिजली मंत्री ने बताया कि PSPCL द्वारा रेगुलर और पर्याप्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। इसकी वजह से तीनों सरकारी थर्मल प्लांट में स्टॉक का अच्छा निर्माण हुआ है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: लंबे इंतजार के बाद लुधियाना को मिला नया मेयर; AAP की इंद्रजीत कौर संभालेगीं बड़ी जिम्मेदारी

क्या बोले बिजली मंत्री?

बिजली मंत्री ने आगे कहा कि गुरु गोबिंद सिंह थर्मल प्लांट (GGSTP) रोपड़ के लिए मौजूदा स्टॉक का स्तर 42 दिन, गुरु हरगोबिंद थर्मल प्लांट (GHTP) लहरा मोहब्बत के लिए 28 दिन और गुरु अमरदास थर्मल प्लांट (GATP) गोइंदवाल साहिब के लिए 40 दिन है। उन्होंने कहा कि PSPCL आने वाले दिनों में धान सीजन के दौरान आवश्यकता के अनुसार कोयले की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश करेगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो