पंजाब के लिए वरदान साबित हो रहा सड़क सुरक्षा फोर्स, 1000 से अधिक लोगों की बचाई जान
Punjab Sadak Suraksha Force: पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के साथ-साथ राज्य के लोगों के जीवन को भी बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसके लिए पंजाब सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन्हीं में से एक मान सरकार की तरफ से शुरू की गई सड़क सुरक्षा फोर्स है। आज पंजाब के लोगों के लिए सड़को पर वरदान साबित हो रहा है। दरअसल, मान सरकार द्वारा बनाई गई सड़क सुरक्षा फोर्स के बेहतरीन परिणाम सामने आ रहे हैं। पंजाब की सड़क सुरक्षा फोर्स के जरिए कुछ ही महीनों में 1000 से ज्यादा लोगों की जान बचाई गई है। इसके साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों के 60 लाख से ज्यादा बाल उनके घर तक पहुंचाए गए हैं।
5000 पुलिस कर्मियों की नियुक्ति
जानकारी के अनुसार, पंजबा सड़क सुरक्षा फोर्स की वजह से इस साल सड़क हादसों में होने वाली मृत्यु की दरे कम हुई हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सड़क सुरक्षा बल के गठन के साथ ही पंजाब पुलिस में 5000 कर्मियों की नियुक्ति की थी, जिनका काम सड़क दुर्घटनाओं को रोकना था। 5500 किलोमीटर से ज्यादा नेशनल हाईवे, स्टेट रोड और मैन जिला रोड की सुरक्षा के लिए सड़क सुरक्षा फोर्स को तैनात किया जाता है। सड़क पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए करीब 150 अल्ट्रा-मॉर्डन गाड़ियों को तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें: ‘पंजाब में बर्दाश्त नहीं की जाएगी स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हिंसा’, समीक्षा बैठक में बोले कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह
आर्थिक नुकसान हुआ कम
सड़क सुरक्षा फोर्स की वजह से पंजाब सरकार को हर साल सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले नुकसान में काफी कमी आई है। इससे जहां हर दिन कई लोगों की जान तो बच रही है। इसके अलावा राज्य को सालाना 18,000 करोड़ रुपये का होने वाला आर्थिक नुकसान कम हो रहा है। बता दें कि सड़क सुरक्षा फोर्स का गठन करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य है। अब प्रदेश के लोगों 30 किमी के दायरे में सड़क पर किसी भी तरह की दुर्घटना होती है तो इसकी जानकारी तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर मिल जाएगी।