होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

स्पीकर संधवां ने पंजाब विधानसभा में आईं स्कूल और कॉलेज छात्राओं से की मुलाकात, दिया ये खास संदेश

Punjab Assembly Speaker Kultar Singh Sandhwan: पंजाब विधानसभा अध्यक्ष संधवान ने 30 स्कूली और कॉलेज की लड़कियों को लक्ष्य रखने और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।
04:31 PM Nov 28, 2024 IST | Deepti Sharma
Punjab Assembly Speaker Kultar Singh Sandhwan
Advertisement

Punjab Assembly Speaker Kultar Singh Sandhwan: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने चंडीगढ़ और मोहाली के स्कूलों और कॉलेजों से पंजाब विधानसभा का दौरा करने आई लगभग 30 छात्राओं से मुलाकात की और उन्हें अपने लक्ष्य ऊंचे रखने और जीवन में सफल होने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे अच्छे नागरिक बनकर देश की सेवा कर सकें।

Advertisement

लोगों की भलाई के लिए काम कर रही एक स्वयंसेवी संस्था से जुड़ी इन छात्राओं के एक समूह ने पंजाब विधानसभा का दौरा किया। विधानसभा अध्यक्ष संधवान ने इन छात्राओं से बातचीत करते हुए उन्हें राजनीतिज्ञ, व्यवसायी, आईएएस, पीसीएस, डॉक्टर और वैज्ञानिक बनने के लिए प्रेरित भी किया।

स्पीकर संधवान ने कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल के नेता हैं। उन्होंने कहा कि यह अच्छा संकेत है कि विद्यार्थी राजनीति में प्रवेश करने में रुचि रखते हैं। विद्यार्थियों को जागरूक रहने के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति में रुचि रखने वालों के लिए राज्य और देश में घटित होने वाली कानूनी, राजनीतिक और अन्य घटनाओं पर कड़ी नजर रखना बहुत जरूरी है। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अलग-अलग घटनाओं पर नजर रखना और एक नजरिया विकसित करना बहुत जरूरी है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि देश में घटित होने वाली हर घटना राजनीति से जुड़ी हुई है, इसलिए अगर छात्रों की राजनीति में रुचि है तो उन्हें आगे बढ़कर देश में क्या हो रहा है, यह जानने का प्रयास करना चाहिए। अध्यक्ष ने कहा कि अगर युवा राजनीति में उतरेंगे तो राजनीति के काम करने के तरीके में बड़ा बदलाव आएगा।

स्पीकर से बातचीत के दौरान जब चंडीगढ़ के सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की पांचवीं कक्षा की छात्रा राधिका ने राजनीति में आने और पंजाब विधानसभा की स्पीकर बनने की इच्छा जताई तो संधवां ने उसे स्पीकर की कुर्सी पर बैठने के लिए कहा और उसे वीआईपी रूट से ले जाकर स्पीकर की कुर्सी पर बैठाया गया और वहां मौजूद सभी विद्यार्थियों को विधायी कार्य, विपक्ष और सत्ता पक्ष आदि के बारे में जानकारी भी दी गई।

ये भी पढ़ें-  पंजाब में 1 दिसंबर से शुरू होगा ये काम; कैबिनेट मंत्री ने कमिश्नरों को दिए सख्त निर्देश

Open in App
Advertisement
Tags :
CM Bhagwant Mannpunjab news
Advertisement
Advertisement