चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Shambhu Border पर किसानों ने जाम किया रेलवे ट्रैक, साथियों को रिहा करने की मांग

Shambhu Border Farmer Movement: साथी किसानों की रिहाई को लेकर किसानों ने अपना विरोध तेज कर दिया है। बुधवार दोपहर 12 बजे से किसानों ने शंभू बॉर्डर पर ट्रेनों को रोकने का एलान किया है। किसानों ने साफ कहा कि उनके साथियों को जेल से रिहा किया जाए। अगर साथियों को छोड़ा नहीं गया, तो वे चुप नहीं बैठेंगे। देश में हर जगह ट्रेनों को रोका जाएगा।
01:06 PM Apr 17, 2024 IST | News24 हिंदी
शंभू बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन।
Advertisement

Punjab Rail Roko Movement: किसानों ने शंभू बॉर्डर पर धरना शुरू कर दिया है। रेलवे ट्रैक को रोक दिया गया है। माना जा रहा है किसानों के प्रदर्शन के चलते दिल्ली से जम्मू और अमृतसर या फिर बठिंडा जाने वाली ट्रेनें प्रभावित हो सकती हैं। दूसरे किसान आंदोलन के दौरान कुछ किसान गिरफ्तार किए गए थे। उनकी रिहाई की मांग को लेकर किसानों ने बुधवार को 12 बजे शंभू बॉर्डर पर रेल रोको अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने का एलान किया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:DOUBLE MURDER: ‘हेलो…मैंने चाचा और बहन को मार दिया’; अवैध संबंधों के शक में पिता और पुत्र ने की हत्या

किसान नेता कह रहे हैं कि जब तक हमारे साथी नहीं छोड़े जाएंगे, हम शंभू बॉर्डर पर रेल रोककर रखेंगे। अगर फिर भी रिहाई नहीं हुई, तो हम बाकी जगह भी रेल रोकेंगे। शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।

Advertisement

किसानों ने जोरदार नारेबाजी की

पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन पर किसानों ने पहले नारेबाजी की। फिर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। 12 बजे के बाद से किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं। किसान हरियाणा पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपने तीन साथियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं। किसानों ने कहा कि एक हफ्ता पहले पंजाब और हरियाणा पुलिस के आलाधिकारियों से बातचीत हुई थी। हमें आश्वासन दिया गया था कि गिरफ्तार किसानों को छोड़ दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:‘जंग निर्णायक मोड़ पर, जारी रहेगा सफाया’…कांकेर ENCOUNTER पर बस्तर IG की नक्सलियों को दो टूक

लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसलिए अब जब तक किसान रिहा नहीं होंगे, तब तक हम रेलवे ट्रैक पर बैठे रहेंगे। बुधवार को सिर्फ शंभू स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम किया गया है। लेकिन अगर मांगें नहीं मानी गई, तो पंजाब में कुछ और जगह पर भी रेलवे ट्रैक जाम कर दिए जाएंगे।

ये ट्रेनें की गईं डायवर्ट

रेलवे की ओर से प्रोटेस्ट को देखते हुए लुधियाना से चुरू गाड़ी संख्या 04744 और चुरू से लुधियाना गाड़ी संख्या 04745 को रद्द कर दिया है। वहीं, गाड़ी संख्या 14654 अमृतसर से जलपाईगुड़ी, गाड़ी संख्या 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कामाख्या, 15708 अमृतसर से कटिहार को डायवर्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें:नक्‍सल‍ियों ने जो सपने में भी नहीं सोचा था, वही फोर्स ने कर द‍िखाया; जानें छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े ENCOUNTER की कहानी

वहीं, 22430 पठानकोट से पुरानी दिल्ली, 04652 अमृतसर से जयनगर, 11058 अमृतसर से छत्रपति शिवाजी महाराज, 18104 अमृतसर से टाटानगर का रूट भी बदला गया है। गाड़ी संख्या 12920 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से डॉ. आंबेडकर नगर, 14604 अमृतसर से सहरसा और 22318 जम्मू तवी से शियालदेह ट्रेन का रूट भी डायवर्ट किया गया है।

इन ट्रेनों को किया रेगुलेट

वहीं, ट्रेन नंबर 22487 पुरानी दिल्ली से अमृतसर, 12053 हरिद्वार से अमृतसर, 14650 अमृतसर से जयनगर और 12472 श्री माता वैष्णो देवी कटरा से बांद्रा टर्मिनल्स को कुछ देरी से रेगुलेट किया गया।

यह भी पढ़ें:BJP की लाख कोशिशों के बावजूद देश के लोग यह मानने को तैयार नहीं कि केजरीवाल ने कोई भ्रष्टाचार किया है: सौरभ भारद्वाज

इन ट्रेनों के रास्ते भी बदले

गाड़ी नंबर 14669 जयनगर से अमृतसर, 12549 दुर्ग से शहीद कप्तान तुषार महाजन, गाड़ी नंबर 14617 पुरिया कोर्ट से अमृतसर, 12357 कोलकाता से अमृतसर का मार्ग भी बदला गया है। उधर, 12715 हुजूर नांदेड़ साहिब से अमृतसर, 14507 दिल्ली से फाजिल्का, 19325 इंदौर से अमृतसर और 12459 नई दिल्ली से अमृतसर का रास्ता भी बदला गया है।

 

Advertisement
Tags :
Farmer protest
Advertisement
Advertisement