Punjab में अकाली दल की दूसरी लिस्ट जारी, पार्टी ज्वाइन करते ही पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को मिला टिकट
Punjab Lok Sabha Election 2024: शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में दूसरी लिस्ट जारी कर 6 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने फिरोजपुर से नरदेव सिंह बॉबी मान और लुधियाना से रणजीत सिंह ढिल्लों को मैदान में उतारा है। वहीं, होशियारपुर से सोहन सिंह ठंडल, बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल और जालंधर से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मोहिंदर सिंह केपी को उतारा गया है। उधर, चंडीगढ़ सीट से हरदीप सिंह बटरेला पर दांव खेला है।
सुखबीर बादल ने किया उम्मीदवारों का ऐलान
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल में पार्टी उम्मीदवारों का ऐलान किया। खास बात यह है कि सोमवार को ही पार्टी में आए कांग्रेस से पूर्व अध्यक्ष मोहिंदर सिंह पर को भी जालंधर से टिकट दिया गया है। केपी को कांग्रेस का कद्दावर नेता माना जाता है। वे पहले भी सांसद रह चुके हैं। शिअद जालंधर और होशियारपुर से किसी बड़े चेहरे पर दांव खेलना चाहती थी। जिसमें पार्टी को केपी बिल्कुल फिट नजर आए
यह भी पढ़ें: ‘मां और पत्नी नहीं लगातीं सिफारिश’, निजी जीवन पर खुलकर बोले सीएम भगवंत मान
मोहिंदर सिंह की दलित समाज पर अच्छी पकड़ मानी जाती है। वे पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भी करीबी माने जाते हैं। जालंधर सीट से वे 2009 में सांसद बने थे। लेकिन 2014 में वे जालंधर सीट से ही विजय सांपला से हार गए थे। इससे पहले वे 3 बार एमएलए और प्रदेश में 2 बार मंत्री रह चुके हैं। वे काफी पुराना चेहरा होने के कारण पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।
पहले किया था 7 उम्मीदवारों का ऐलान
इससे पहले शिरोमणि अकाली दल ने पहली लिस्ट में 7 उम्मीदवारों का ऐलान किया था। वहीं, जालंधर से बड़े नेता का जाना कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है। सुखबीर बादल दोपहर को उनके घर गए थे। इसके बाद में उनको अकाली दल में लाया गया। तभी से माना जा रहा था कि केपी को जालंधर या होशियारपुर सीट से लड़ाया जा सकता है। शनिवार को एक होटल में भी सुखबीर की केपी को लेकर बैठक हुई थी।