whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Video: पंजाब की सड़कों पर उतरे 'यमराज', ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से बोले- मान जाओ नहीं तो ऊपर ले जाऊंगा

Punjab News: पंजाब के अमृतसर में यातायात पुलिस ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। इस मुहिम के तहत लोगों को समझाया जा रहा है कि वे नियमों का पालन करेंगे तो सेफ रहेंगे। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।
08:16 PM Jan 21, 2025 IST | Parmod chaudhary
video  पंजाब की सड़कों पर उतरे  यमराज   ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों से बोले  मान जाओ नहीं तो ऊपर ले जाऊंगा

Amritsar News: पंजाब के अमृतसर शहर में मंगलवार को सड़कों पर अचानक यमराज उतर आए। इस दौरान यमराज ने उन लोगों को लताड़ लगाई, जो ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। दोपहिया वाहन सवार जिन लोगों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, यमराज ने उनको चेतावनी दी। दरअसल अमृतसर ट्रैफिक पुलिस नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से एक मुहिम चला रही है। मुहिम के तहत लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में यमराज बना शख्स उन लोगों की खिंचाई करता दिखा, जिन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी। यमराज बने शख्स ने हेलमेट न पहनने वाले बाइक सवारों को भी जागरूक किया।

Advertisement

यह भी पढ़ें:10वीं तक पढ़ाई, एक करोड़ का इनामी; कौन था छत्तीसगढ़ एनकाउंटर में मारा गया माओवादी लीडर चलपति?

अमृतसर में ट्रैफिक पुलिस जागरूकता सप्ताह मना रही है, जिसमें अलग-अलग दिन विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। मंगलवार को इसी कड़ी में यमराज की वेशभूषा में एक कलाकार शहर की सड़कों पर घूमता दिखा। यमराज ने हेलमेट न पहनने वाले बाइक सवारों की जमकर क्लास लगाई। कलाकार सीट बेल्ट न लगाने वालों और जेब्रा क्रॉसिंग तोड़ने वालों की गाड़ियों में सवार होकर नियमों का पाठ पढ़ाता दिखा।

Advertisement

Advertisement

हादसे रोकने के लिए चल रही मुहिम

कलाकार ने कहा कि अगर नियमों का पालन यहां पर नहीं किया तो तुम लोगों को उठाकर अपने साथ ऊपर ले जाऊंगा। वहां जाकर नियमों का पाठ पढ़ाऊंगा। पुलिस का मकसद लोगों को दुर्घटनाओं से बचाना है। अगर कोई दुर्घटना हो जाए तो कीमती जान न जाए, इसके लिए पुलिस लोगों से सीट बेल्ट लगाने और हेलमेट पहनने की अपील कर रही है। अगर किसी शख्स की हादसे में जान चली जाए तो उसके परिवार को भुगतना पड़ता है।

यह भी पढ़ें:Delhi Election: दिल्ली की इस सीट पर पूर्वांचली मतदाताओं का रुख तय करेगा हार-जीत, जानें समीकरण

शहर की सड़कों पर परमजीत सिंह नाम के कलाकार यमराज बनकर घूमते दिखे। परमजीत के अनुसार हर साल हजारों लोग हादसों में मरते हैं। उनका मकसद हादसों को रोकना है। ये मुहिम नेहरू युवा केंद्र और स्थानीय ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से चल रही है। पंजाब पुलिस के अनुसार हर साल लोगों को जागरूक करने के लिए ऐसी मुहिम चलाते हैं। पुलिस को उम्मीद है कि ये मुहिम लोगों को अवेयर करने में सफल रहेगी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो