400 लोग पड़े बीमार तो तोड़ना पड़ा डिस्पेंसरी का ताला, मुहर्रम के जुलूस में शरबत से मचा हाहाकार
Food Poisoning Drinking sherbet in Rajasthan: राजस्थान के बांसवाड़ा में देर रात 12 बजे लोगों ने सरकारी हाॅस्पिटल के ताले तोड़ दिए। एक साथ 400 लोगों को हाॅस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। रात को 2 बजे डाॅक्टर हाॅस्पिटल पहुंचे और लोगों को इलाज किया। मामले में कुछ लोग अभी भी हाॅस्पिटल में भर्ती है। दरअसल, बांसवाड़ा में मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था इस दौरान समाज के लोगों ने शरबत की स्टाॅल लगाई थी, शरबत पीने के बाद बच्चे और बुजुर्ग बीमार होने लगे और उल्टी दस्त के शिकार हो गए।
हर साल की तरह इस बार भी बांसवाड़ा शहर में मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान अलग-अलग जगहों पर समाज के लोग शरबत पिला रहे थे। देर रात करीब 1 बजे के आसपास लोगों को अचानक उल्टी होने लगी। इस प्रकार की शिकायतें अचानक बढ़कर 400 के आसपास पहुंच गई। लोग घबरा गए। सभी लोगों को नजदीक के महात्मा गांधी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया।
लोगों ने तोड़ा हाॅस्पिटल का ताला
जानकारी के अनुसार जब बड़ी संख्या में लोग हाॅस्पिटल पहुंचे तो देखा कि डिस्पेंसरी पर ताला लगा था। इसके बाद आनन-फानन में लोगों ने डिस्पेंसरी का ताला तोड़ दिया। बाद में कलेक्टर,एसपी और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने फोन कर डाॅक्टर्स को मौके पर बुलाया। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो दूषित पानी ने बना शरबत पीने से इंफेक्शन कर गया। ऐसे में सुबह 10 बजे तक 150 से अधिक मरीज भर्ती थे।
ये भी पढ़ेंः एक फोन ने उजाड़ दिया सुहाग…पति की शहादत की खबर सुन फूट-फूट कर रोई, जानें कौन हैं सिपाही अजय सिंह नरुका?