55 फीसदी वोटिंंग फिर भी राजस्थान के इस गांव में नहीं पड़ा एक भी वोट, इंतजार करते रहे चुनावकर्मी
Rajasthan Lok Sabha Election : देश के 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर आज दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है। राजस्थान की भी 13 सीटों पर मतदान हो रहा है जिनमें से एक बाड़मेर है। प्रदेश की सभी सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 40.39 फीसदी मतदान हो चुका था। इनमें सबसे ज्यादा 51.15 फीसदी मतदान बाड़मेर सीट की जैसलमेर विधानसभा में हुआ। लेकिन इसी सीट का एक गांव ऐसा रहा जहां एक भी वोट नहीं पड़ा।
बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में आने वाले अर्थंडी गांव में सुबह से ही मतदान केंद्र पर सन्नाटा पसरा रहा। दरअसल, यहां के लोग पानी की समस्या के स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। करीब एक महीने से अपनी मांग को लेकर यहां के लोग धरने पर बैठे हुए थे। प्रशासन ने उन्हें वोट करने के लिए मनाने की कोशिश भी की लेकिन ग्रामीण अपने रुख पर डटे रहे। प्रशासन ने गांव में पानी भी पहुंचाया है लेकिन ग्रामीण परमानेंट समाधान की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: BJP-कांग्रेस को वोट नहीं देंगे; यूपी के राजपूत भड़के, जानें क्यों किया बॉयकॉट?
ये भी पढ़ें: Neha Sharma क्या बिहार के भागलपुर से लड़ेंगी चुनाव? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के ‘नए गढ़’ में वोटिंग जारी; क्या वायनाड में फिर जीत पाएंगे राहुल गांधी?