whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

जैसलमेर में बर्ड फ्लू की दस्तक, पक्षियों की मौत से इंफेक्टेड क्षेत्र संवेदनशील घोषित

Jaisalmer News: जैसलमेर में 8 कुरजां पक्षियों की बर्ड संक्रमण से मौत हो गई। भोपाल लैब की जांच रिपोर्ट में कुरजां पक्षियों की मौत का कारण बर्ड फ्लू बताया गया है। जिला प्रशासन ने लुणेरी तालाब क्षेत्र को इंफेक्टेड हाॅटस्पाॅट घोषित कर दिया है।
06:31 PM Jan 15, 2025 IST | Rakesh Choudhary
जैसलमेर में बर्ड फ्लू की दस्तक  पक्षियों की मौत से इंफेक्टेड क्षेत्र संवेदनशील घोषित
Bird flu infection Jaisalmer

Bird flu infection Jaisalmer: जैसलमेर में पिछले दिनों मृत मिले कुरजां पक्षी (डेमोइसेल क्रेन) की मौत बर्ड फ्लू से हुई है। भोपाल लैब से बुधवार को आई रिपोर्ट इसका खुलासा हुआ है। जांच रिपोर्ट में कुरजां पक्षियों की मौत का कारण बर्ड फ्लू बताया गया है। लैब से आई रिपोर्ट के बाद से ही प्रशासन अलर्ट पर है। जैसलमेर जिला प्रशासन ने देगराय इलाके के लुणेरी तालाब क्षेत्र को इंफेक्टेड हाॅटस्पाॅट घोषित कर दिया है। इस बीच प्रशासन संक्रमण रोकने के लिए प्रभावी कदम उठा रहा है।

Advertisement

जिला प्रशासन ने वन विभाग, पशुपालन विभाग, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ एक टीम बनाई है। इस टीम के अधिकारी लगातार एरिया में गश्त और निगरानी कर रहे हैं। इसके अलावा प्रवासी पक्षियों पर भी नजर रखी जा रही है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए क्षेत्र में केमिकल का छिड़काव भी किया जाएगा।

8 कुरजां पक्षी मिले थे मृत

बता दें कि जैसलमेर के देगराय ओरण इलाके में 11 जनवरी को 6 कुरजां पक्षियों के शव मिले थे। इसके बाद 12 जनवरी को 2 कुरजां पक्षी मृत मिले थे। सभी 8 पक्षियों के विसरा लैब में भेजे गए थे। इस पर बुधवार को आई रिपोर्ट में मौत का कारण बर्ड फ्लू बताया गया है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः आसाराम 11 साल बाद आएगा जेल से बाहर; जोधपुर में नाबालिग से रेप केस में हाईकोर्ट से मिली राहत

Advertisement

पशुपालन विभाग के निदेशक ने बतायाकि हाॅटस्पाॅट एरिया में आम लोगों और पशुओं के जाने पर रोक लगा दी गई है। कुरजां की मौत के बाद से ही प्रशासन सतर्क हो गया है। इस बीच कलेक्टर ने भी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बीच प्रशासन ने हाॅटस्पाॅट क्षेत्र में लोगों से भी सतर्क रहने को कहा गया है क्योंकि यह संक्रमण पक्षियों से इंसानों में भी फैल सकता है। खतरे को देखते हुए लोगों के लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। पशुपालन के विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बर्ड फ्लू की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। प्रभावित क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है।

ये भी पढ़ेंः  17 साल छोटे लवर के लिए पति की काटी गर्दन, अलवर में सिर कटी लाश की गुत्थी सुलझी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो