मदन राठौड़ को धमकी देने वाला युवक अरेस्ट, पूर्व मंत्री का सहायक, फोन कर बोला- तुझे गोली मार दूंगा
BJP President Madan Rathore Death Threat: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने शुक्रवार दोपहर में काॅल किया। फोन उठाते ही सामने वाले ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को अपशब्द कहना शुरू कर दिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है। अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि यह किसी पूर्व मंत्री का सहायक था।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वह उपचुनाव के दौरान सामने आए थप्पड़ कांड के आरोपी नरेश मीणा का समर्थक रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस को दिए बयान में भी उन्होंने ऐसा ही कहा। आरोपी पुलिस वाले को कह रहा है कि मठन राठौड़ भी नेता है और मैं भी नेता हूं।
यह है पूरा मामला
बीजेपी सांसद ने जयपुर पहुंचने के बाद प्रदेश कार्यालय में मीडिया को दिए बयान में कहा कि आज संसद के स्थगित होने के बाद वे अपने आवास पर आकर जयपुर रवाना होने की तैयारी कर रहे थे तभी उनके पास शख्स का काॅल आया, उसने फोन उठाते ही गाली देना शुरू कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पलटकर फोन किया तो वह उन्हें भी गालियां देने लगा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को लिखित में शिकायत दी ताकि पता लगाया जा सके कि माजरा क्या है?
ये भी पढ़ेंः Maharashtra में अब कहां अटका पेंच? अमित शाह की दलीलों पर भी नहीं माने शिंदे
ट्रेस करने पर अनुपगढ़ का निकला आरोपी
मदन राठौड़ ने फोन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने फोन करने वाले को ट्रेस किया तो सिम अनूपगढ़ के किसी व्यक्ति के नाम निकली। दोपहर बाद पुलिस ने धमकी देने वाले को डिटेन कर लिया। घटना के बाद सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल समेत कई नेताओं ने फोन करके मदन राठौड़ से घटना की जानकारी ली।
ये भी पढ़ेंः अजमेर दरगाह मामले में अब VHP भी कूदी, दरगाह कमेटी ने फिर खारिज किया दावा; कर दिया ये ऐलान