Video: SDM को थप्पड़ जड़ने वाले उम्मीदवार हिरासत में, समर्थकों ने किया हंगामा तो पुलिस ने की हवाई फायरिंग
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई। इस टोंक की देवली-उनियारा सीट पर बवाल हो गया। जब निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया। वे समरावता मतदान केंद्र जबरन घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान जब पुलिस के जवानों ने उनको रोकने की कोशिश की तो उनकी हाथापाई हो गई। नरेश मीणा ने आरोप लगाया कि ईवीएम में उनके चुनाव चिह्न को हल्का कर दिया गया है। जिससे वोटिंग करने जा रहे लोगों को वो नजर नहीं आ रहा है। एसडीएम को थप्पड़ जड़ने वाले प्रत्याशी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
समरावता इलाके में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लेने के दौरान नरेश मीणा के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। कई गाड़ियों को आग लगा दी गई और पुलिस पर पथराव किया गया। इस पर पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को हिरासत में लेने से पहले हंगामा कर रहे लोगों को तीतर बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग की। हंगामे के बाद पुलिस ने इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया है।
बताया जा रहा है कि धरने के दौरान मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी की नरेश मीणा से बहस हो गई। मीणा नौसार गांव में जबरन वोटिंग का विरोध कर रहे थे। इसके बाद मीणा धरने पर बैठ गए। पुलिस अधिकारियों ने उनको समझाया लेकिन वे नहीं माने।
ये भी पढ़ेंः By Election 2024: तीन राज्य की 13 सीटों पर वोटिंग, राजस्थान में मतदान का बहिष्कार
बीजेपी के खाते में जा सकती है देवली उनियारा सीट
बता दें कि नरेश मीणा कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज हो गए थे और निर्दलीय ही चुनाव में उतरने का फैसला किया था। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीणा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इसका फायदा बीजेपी को मिल सकता है। बता दें कि उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। राजस्थान में 7 सीटों पर 1 बजे तक 39.35 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। प्रदेश में देवली उनियारा सीट पर 3.02 लाख वोटर्स हैं। सात सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 69 कैंडिडेट मैदान में हैं। अब तक सर्वाधिक 45.4 फीसदी मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है।
विधानसभा क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत
रामगढ़: 45.4
खींवसर: 42.74
चौरासी: 40.95
सलूम्बर: 40.03
देवली उनियारा: 37.78
झुंझनू: 35.71
दौसा: 32.17
ये भी पढ़ेंः IPS किशनसहाय मीणा कौन? चुनाव ड्यूटी की बजाय Tea पार्टी करने पर सस्पेंड