'मैडम मुझे हेलीकॉप्टर दिलवा दीजिए...', टीना डाबी से फरियादी ने क्यों कर डाली ये अजीबोगरीब डिमांड?
Barmer News: राजस्थान के बाड़मेर में कलेक्टर टीना डाबी रात्रि चौपाल में लोगों की समस्याओं का निवारण कर रही थीं। उस दौरान एक फरियादी उनके पास पहुंचा और अपने लिए अजीबोगरीब डिमांड कर डाली। फरियादी ने कहा कि मैडम मेरे लिए एक हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करवा दें, ताकि मैं अपने घर जा सकूं। ये डिमांड सुनकर कलेक्टर समेत तमाम अधिकारी हैरान रह गए।
यह भी पढ़ें:‘महाकुंभ में बन रहे खाने में पुलिस ने फेंकी मिट्टी…’, अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लगाए आरोप
दरअसल ये मामला अतिक्रमण से जुड़ा था। फरियादी ने कहा कि उसके घर जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिसकी वजह से वह परेशान है। इसलिए अपनी गुहार लेकर सेड़वा उपखंड मुख्यालय पर आयोजित ग्राम चौपाल में पहुंचा है, ताकि घर का रास्ता खुलवाया जा सके। टीना डाबी ने फरियादी की समस्या को सुना और उचित कार्रवाई का भरोसा देकर संतुष्ट किया।
'मुझे हेलीकॉप्टर दिलाओ कलेक्टर मैडम', टीना डाबी से मांगीलाल की अजीबो गरीब डिमांड.
pic.twitter.com/LWTwEmDqG9— Dinesh Bohra (@dineshbohrabmr) January 28, 2025
सुर्खियों में रहती हैं टीना डाबी
बता दें कि टीना डाबी राजस्थान की चर्चित आईएएस अधिकारी हैं, जो लोगों की समस्या के जल्द समाधान के लिए जानी जाती हैं। इसी क्रम में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया था, जिसमें अपनी समस्याएं लेकर लोग पहुंचे थे। इसी बीच जोरापुरा गांव के रहने वाले मांगीलाल ने अपनी पीड़ा कलेक्टर को बताई। मांगीलाल ने कहा कि उनके घर का रास्ता रोक लिया गया है। फसलें अभी भी खेत में पड़ी हैं। अगर घर में कोई बीमार हो जाए तो गाड़ी जाने के लिए भी जगह नहीं बची है। बीमार आदमी को चारपाई पर उठाकर अस्पताल जाना पड़ता है। इस रास्ते पर एक टीचर ने अतिक्रमण कर रखा है।
यह भी पढ़ें:कुरान जलाने वाला सलवान मोमिका कौन था? जिसकी स्वीडन में गोली मारकर हत्या
इसलिए आप घर आने-जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करवा दें। मांगीलाल ने शिकायत दी कि इस रास्ते पर पीटीआई खेराजराम ने अतिक्रमण कर रखा है। रास्ते की जमीन पर उसने जीरा बो दिया है। इस वजह से आने-जाने में परेशानी होती है। टीना डाबी ने पीड़ित की फरियाद सुनकर एसडीएम को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। टीना डाबी ने कहा कि मामले में पीड़ित की पूरी मदद की जाएगी। 7-8 दिन में रास्ते को खुलवा दिया जाएगा।