दौसा में बड़ा हादसा, कार पर पलटा कंटेनर; पिछली सीट पर बैठे 3 लोगों की मौत
Dausa News: राजस्थान के दौसा में बड़ा हादसा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर मेहंदीपुर बालाजी मोड़ पर सोमवार शाम एक कंटेनर कार के ऊपर पलट गया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें मौके पर पहुंचीं। मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस ने जेसीबी और क्रेन बुलवाकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब आधे घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला। हादसे में कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह कंटेनर के नीचे दब गया था। हादसे के कुछ देर बाद ही चालक समेत आगे की सीट पर बैठे व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।
यह भी पढ़ें:बर्थडे पार्टी में बुला कपड़े उतारकर पीटा, मुंह पर किया पेशाब; बस्ती में पीड़ित ने किया सुसाइड
काफी प्रयासों के बाद कंटेनर के नीचे से कार को बाहर निकाला गया। कार में फंसे तीनों लोगों को तत्काल सिकराय अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कंटेनर चालक ने नियंत्रण खो दिया। पहले उसने एक पिकअप को टक्कर मारी और उसके बाद कार के ऊपर पलट गया। जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया है। कंटेनर का चालक मौके से फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है।
4 दिन पहले हुई थी 14 लोगों की मौत
इससे 4 दिन पहले राजस्थान के जयपुर में अजमेर हाईवे पर भी बड़ा हादसा हुआ था। एक एलपीजी गैस टैंकर की ट्रक से भिड़ंत हो गई थी। जिसमें करीब 35 लोग झुलस गए थे। हादसे में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है। हादसे के बाद पूरा इलाका आग की चपेट में आ गया था। ये हादसा दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास शुक्रवार अलसुबह 5 बजकर 44 मिनट पर हुआ था। इसमें एक घर के लोग भी चपेट में आ गए थे। जानकारी के मुताबिक एलपीजी गैस से भरा टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर जा रहा था। अजमेर की ओर यू-टर्न लेते समय इसे जयपुर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी थी। 200 मीटर के इलाके में इस वजह से आग लग गई थी।
यह भी पढ़ें:कांच की काल कोठरी में 46 साल से बंद, 7 लोगों को मारने का टारगेट; कौन है 71 साल का ये शख्स?