जयपुर में टला बड़ा हादसा, कोचिंग सेंटर में लगी आग, फंसे छात्र निकाले गए बाहर, सामने आए Video
Jaipur Fire News : राजस्थान के जयपुर से एक बड़ी सामने आई है। एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लग गई, जिसमें कई छात्र-छात्राएं फंस गए थे। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। दमकल विभाग की टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची और सभी स्टूडेंट्स को सुरक्षित बाहर निकला लिया गया।
यह मामला जयपुर के गोपालपुरा का है, जहां फर्नीचर की दुकान के ऊपर कोचिंग सेंटर स्थित है। जब कोचिंग सेंटर में आग लगी थी, उस वक्त छात्र-छात्राएं मौजूद थे। कोचिंग सेंटर के अंदर फंसे सभी स्टूडेंट्स अब सुरक्षित हैं। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते उन्हें बाहर निकाल लिया और आग भी बुझा दी।
यह भी पढ़ें : आरती टांक कौन? जो 14 साल से रोज जाती थीं मंदिर, आज उसी रास्ते में हुई मौत
20-30 लोग फंसे थे
गोपालपुरा मोड़ पर स्थित कोचिंग सेंटर में लगी आग को लेकर दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि करीब 12.15 बजे घटना की सूचना मिली थी। मौके पर पता चला कि 20-30 लोग फंसे हुए हैं। इस पर टीम ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है। हालांकि, अभी तक आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है।
यह भी पढ़ें : 2 बलात्कारियों को फांसी की सजा; रेप करके नाबालिग को जलाया था जिंदा, जानें क्या है कोटड़ी भट्टी कांड?
इमारत के शीशे तोड़कर बुझाई आग
बताया जा रहा है कि इस कोचिंग सेंटर में छात्रों की ट्रेनिंग और प्लेसमेंट होता है। इमारत के शीशे को तोड़कर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। अब मामले की जांच की जा रही है कि यह घटना कैसे हुई और इसकी क्या वजह है।