Video: जलती कार सड़क पर दौड़ी, लोग भागे, ड्राइवर ने इस तरह बचाई जान
Jaipur Car Fire: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक जलती कार सड़क पर दौड़ गई। जिसे देख लोगों में दहशत फैल गई और वे अपनी जान बचाने भागने लगे। जानकारी के अनुसार, इस कार ने बाइक को भी टक्कर मार दी। भीड़भाड़ वाले व्यस्त इलाके अजमेर रोड पर भागती इस कार को रोकने के लिए लोगों के पसीने छूट गए।
फ्लाइओवर पर आग का गोला बनी कार
इस कार का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कार एक फ्लाइओवर पर आग का गोला बनकर भागती है। जिसे पास आते देख बाइक सवार लोग भागने की कोशिश करते हैं। इस कार से धुएं का गुबार भी निकलने लगता है। बताया जा रहा है कि इस कार में डिवाइडर से टकराने के बाद आग लगी।
ड्राइवर ने इस तरह बचाई जान
जानकारी के अनुसार, कार के ब्रेक फेल हो गए थे। जिससे यह डिवाइडर से टकरा गई। फिर धू-धू कर जलने लगी। जानकारी के मुताबिक, चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचा ली। इस घटना में किसी जान-माल के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि बर्निंग कार को देखने और उसके वीडियो बनाने की वजह से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
ये भी पढ़ें: कोटा में दहन से पहले जमीन पर आया रावण, पुतले का सिर टूटा, हादसे से हड़कंप
पुलिसकर्मियों ने पानी डालकर बुझाई आग
बताया जा रहा है कि ये एसयूवी है। जो मानसरोवर पत्रकार कॉलोनी निवासी जितेंद्र जांगिड़ की है। उन्होंने करीब तीन साल पहले ये कार खरीदी थी। वह दोपहर करीब पौने दो बजे एलिवेटेड रोड पर अजमेर से सोडाला की ओर उतर रहे थे। तभी ये घटना हुई। उन्होंने हैंडब्रेक खींचा और जैसे-तैसे कार से निकलकर अपनी जान बचाई। जब कार एलिवेटेड रोड से नीचे आई तो पुलिसकर्मियों ने पानी डालकर इसकी आग बुझाई।
ये भी पढ़ें: क्या मारा गया आदमखोर? उदयपुर में तेंदुए का किसान पर हमला, लोगों ने पीट-पीट कर की हत्या