whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

जयपुर: नगर निगम की मीटिंग में हाथापाई तक पहुंची बात, क्यों हंगामे की चढ़ी भेंट?

Jaipur Municipal Corporation Greater Adjourned: जयपुर ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक दूसरे दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गई। इस दौरान भाजपा-कांग्रेस पार्षद कई बार आमने-सामने हुए।
06:16 PM Jan 28, 2025 IST | Deepti Sharma
जयपुर  नगर निगम की मीटिंग में हाथापाई तक पहुंची बात  क्यों हंगामे की चढ़ी भेंट
Jaipur Municipal Corporation Greater Adjourned

Jaipur Municipal Corporation Greater Adjourned: जयपुर नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा का मंगलवार को भी दूसरे दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों के बीच बहस और हाथापाई की वजह से सभा को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। कांग्रेस पार्षद राजेश गुर्जर जब प्रस्ताव पर अपनी बात रख रहे थे, तभी बीजेपी के एक पार्षद ने बीच में खड़े होकर टिप्पणी कर दी। इससे दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया।

Advertisement

बहस इतनी बढ़ गई कि कांग्रेस और बीजेपी के पार्षद वेल में आकर हाथापाई पर उतर आए। सभा में मौजूद मेयर और अधिकारियों ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन स्थिति और खराब हो गई थी।

जयपुर नगर निगम ग्रेटर की साधारण सभा के दूसरे दिन एजेंडे के प्रस्तावों पर चर्चा के बीच हंगामे का माहौल रहा। सभा में कुल 150 पार्षदों में से केवल 81 पार्षद ही मौजूद रहे। वाइस मेयर पुनीत कर्णावट समेत कई संचालन समितियों के चेयरमैन बैठक से गायब रहे।

Advertisement

समितियों को भंग करने का प्रस्ताव

साधारण सभा में मुख्य एजेंडा नगर निगम की वर्किंग कमेटियों को भंग करने से जुड़ा रहा। इस प्रस्ताव को मेयर की ओर से लाया गया, जिसका मकसद सरकार और संगठन पर दबाव बनाना बताया गया। हालांकि, भाजपा इस प्रस्ताव को लेकर कड़ा विरोध कर रही है और इसे संगठन तक पहुंचा चुकी है।

Advertisement

सदन में मेयर सहित 81 पार्षद ही मौजूद रहे। भाजपा के 50 और कांग्रेस के 20 पार्षद सभा में पहुंचे। उप महापौर पुनीत कर्णावट, चेयरमैन सुखप्रीत बंसल, रश्मि सैनी, राखी राठौड़, विनोद चौधरी, शील धाभाई, मीनाक्षी शर्मा, दुर्गेश नंदनी, अरुण शर्मा, अरुण वर्मा, अभय पुरोहित, जितेंद्र श्रीमाली बैठक से नदारद रहे। बैठक के दौरान भारती लख्यानी भी सदन छोड़कर चली गईं।

सदन में उठे प्रमुख मुद्दे

मेयर द्वारा लाए गए इस प्रस्ताव को प्रेशर पॉलिटिक्स का भाग बताया जा रहा है। भाजपा के कुछ पार्षद इसे संगठन के खिलाफ बता रहे हैं।

बैठक में कम उपस्थिति

पार्षदों की अनुपस्थिति ने सभा की गंभीरता पर सवाल खड़े किए हैं। 27 जनवरी को आयोजित सभा में सफाई कर्मचारियों ने निगम मुख्यालय के बाहर जोरदार हंगामा किया था।

ये भी पढ़ें- चेहरा देखते ही दूल्हे का शादी से इनकार, बोला-धोखा हुआ बदल गई दुल्हन, बैठी पंचायत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो