whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rajasthan: जयपुर में सरेराह RTO इंस्पेक्टर की पिटाई, सड़क हादसे के बाद गुस्साई भीड़, सामने आया Video

Rajasthan News : राजस्थान के जयपुर में पब्लिक ने सरेराह आरटीओ इंस्पेक्टर की जमकर पिटाई कर दी। पहले लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज की और फिर जमकर लात-घूंसे जड़े। इस मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
07:10 AM Feb 02, 2025 IST | Deepak Pandey
rajasthan  जयपुर में सरेराह rto इंस्पेक्टर की पिटाई  सड़क हादसे के बाद गुस्साई भीड़  सामने आया video
जयपुर में आरटीओ इंस्पेक्टर की पिटाई।

Rajasthan News : राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां आरटीओ की चेकिंग के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इससे गुस्साई भीड़ ने इस दुर्घटना के लिए आरटीओ इंस्पेक्टर को जिम्मेदार माना और उनकी जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान लोगों ने इंस्पेक्टर से गाली-गलौज भी की। इसे लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

Advertisement

यह घटना जयपुर के दिल्ली-अजमेर हाइवे पर घटी, जहां फ्लाइंग स्क्वाड गाड़ियों की चेकिंग कर रहा था। आरटीओ इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार जांगिड़ सड़क किनारे ट्रकों को खड़े कराके उनके कागजात चेक कर रहे थे। इस दौरान डिवाइडर लेन के पास ट्रक और ट्रेलर में भिड़त हो गई। ट्रक की टक्कर से ट्रेलर ड्राइवर केबिन में फंस गया, जिससे वह घायल हो गया।

यह भी पढ़ें : ‘हां जी के दरबार में जो ना जी कहेगा तो मरेगा…’, अपनी ही सरकार पर क्यों बरसे किरोड़ी लाल मीणा?

Advertisement

Advertisement

हादसे के बाद हाइवे पर लगा लंबा जाम

आरटीओ इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार जांगिड़ ने अपने सुरक्षा गार्डों और अन्य लोगों की मदद से ड्राइवर को ट्रेलर से बाहर निकाला और उसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे से हाइवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।

यह भी पढ़ें : JLF 3rd Day: अक्षता मूर्ति और सुधा मूर्ति की बातचीत ने छुआ दर्शकों का दिल, पूर्व ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक भी रहे मौजूद

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

हाइवे पर मौजूद लोगों ने इस हादसे के लिए आरटीओ इंस्पेक्टर को जिम्मेदार ठहराया और इसे लेकर जमकर हंगामा किया। इसके बाद लोगों ने आरटीओ इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार जांगिड़ को चारों ओर से घेर लिया और लात-घूंसे से उनकी जमकर पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इंस्पेक्टर को थप्पड़ जड़ते लोग नजर आ रहे हैं। इस दौरान बीच बचाव करने के लिए एक अन्य पुलिसकर्मी आया तो लोगों ने उनके साथ भी हाथापाई की। इस दौरान एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना को मोबाइल फोन के कैमरे से कैद कर लिया।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो