Jaipur: योजनाएं दे रही महंगाई से राहत की गारंटी, लाभार्थी बोले- 'उम्मीद से बढ़ कर दे रही सरकार'
Jaipur: झालावाड़ जिले के पंचायत समिति पिड़ावा की ग्राम पंचायत सेमला में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में भरत सिंह के परिवार को राज्य सरकार द्वारा संचालित 6 योजनाओं में लाभ की गारण्टी मिली। उन्हें पंजीकृत सभी योजनाओं के मुख्यमंत्री गारण्टी कार्ड प्रदान किए गए।
कैम्प में आते ही भरत सिंह ने अपना जन आधार एवं अन्य दस्तावेज कैम्प कार्मिक को दिए। कार्मिक द्वारा पोर्टल पर दस्तावेजों का विवरण डालकर उनको 6 योजनाओं में लाभ मिलने की जानकारी दी गई। यह सुनते ही उनके चेहरे पर मुस्कान आ गई। भरत सिंह बोले कि सच में राजस्थान सरकार ही है जो गरीबों के हित में सोचकर उनको हर क्षेत्र में लाभ दिलाने के लिए तत्पर है। बोले चाहे निशुल्क राशन हो या रसोईघर में सस्ता सिलेण्डर पहुंचाना, चाहे निशुल्क बिजली हो या पशुओ के लिए बीमा राज्य सरकार द्वारा हमें हमारी उम्मीद से बढ़कर देने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बहुत-बहुत धन्यवाद।
कैम्प में उनके परिवार को इन्दिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में लाभ मिला।
श्रीगंगानगर के हरीश को मिला इन योजनाओं का लाभ
राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जिले में चलाये जा रहे महंगाई राहत शिविरों में आमजन को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ मिल रहा है। वर्तमान में जिले में संचालित शिविरों में वंचित नागरिक विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। श्रीगंगानगर जिले के तहसील परिसर पदमपुर में संचालित महंगाई राहत कैंप में हरीश को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार पेंशन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट, कामधेनु पशुबीमा, कृषि बिजली अनुदान योजना एवं नरेगा के गारंटी कार्ड दिये जा रहे हैं।
हरीश ने अपनी वृद्धा पेंशन बढ़ाने सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलने पर राजस्थान सरकार व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। साथ ही कैंप में कार्य कराने वाले सभी कर्मियों को भी धन्यवाद दिया।