'यात्रियों को जगाया, बिजली सप्लाई बंद करवाई', जयपुर टैंकर हादसे में कंडक्टर ने देवदूत बनकर बचाईं कई जानें
जयपुर से केजे श्रीवत्सन की रिपोर्ट
Jaipur Tanker Blast Case: जयपुर में एलपीजी टैंकर हादसे में मरने वालों का आंकड़ा लगतार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को 2 और मौतें हुई हैं। इसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। शुक्रवार सुबह हुए हादसे में 5 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए थे, वहीं 8 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा था। इस हादसे में झुलसे 27 लोग अब भी हाॅस्पिटल में भर्ती हैं। 7 वेंटिलेटर पर हैं। हादसे में 25 लोग 80 फीसदी तक झुलसे हैं। वहीं 5 शवों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। परिजनों ने शव की पहचान के लिए डीएनए सैंपल दिया है। इस दौरान राजस्थान रोडवेज में परिचालक हरविंद सिंह शेखावत ने साहस का परिचय देते हुए कई लोगों की जान बचाई।
हरविंद सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बगैर आग बुझाने और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश में जुटे हुए थे। हादसे वाले दिन भीलवाड़ा आगार की बस जयपुर से भीलवाड़ा जा रही थी। इस दौरान उनके पास से निकले एक ट्रक ने यूटर्न ले रहे एलपीजी से भरे टैंकर को टक्कर मार दी। टक्कर मारते ही गैस का रिसाव होने लगा। इस दौरान स्पार्क से टैंकर और ट्रक में आग लग गई।
ये भी पढ़ेंः BJP सांसद पीपी चौधरी कौन? जो ‘एक देश एक चुनाव’ पर बनी JPC कमेटी का नेतृत्व करेंगे
झुलसे लोगों को पहुंचाया अस्पताल
आग को फैलता देख परिचालक हरविंद सिंह ने बस में सवार यात्रियों को जगाया और दुर्घटना स्थल से दूर ले गया। इसके बाद उन्होंने सड़क के किनारे स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को जगाकर अलर्ट किया। इसके बाद हादसे वाली जगह के नजदीक में स्थित बिजली घर में जाकर विद्युत आपूर्ति बंद करवाई और घटना की सूचना पुलिस थाने में दी। बता दें कि इस हादसे में रोडवेस की बस भी पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस दौरान गाड़ी में रखी टिकट मशीन और पैसे भी जल गए। इसके बाद उन्होंने झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाने में प्रशासन की मदद की। रोडवेज के परिचालक हरविंद सिंह शेखावत के कारण कई लोगों की जान बच गई, नहीं तो मरने वालों का आंकड़ा बढ़ भी सकता था।
ये भी पढ़ेंः कर्नाटक में भीषण हादसा, चलती कार और बाइक पर गिरा कंटेनर; 6 लोगों की मौत