अचानक आया LPG का गुबार, एक झटके में फैल गई आग, जयपुर में कैसे राख हो गए घर-गाड़ियां? सामने आए ये वीडियो
Jaipur Tanker Blast: राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुबह-सुबह भयावह अग्निकांड में 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 35 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। ये अग्निकांड LPG टैंकर में ब्लास्ट के चलते हुआ। जब अजमेर रोड पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने LPG से भरे एक ट्रक ने दूसरे टैंकर में यूटर्न लेते हुए टक्कर मार दी। इसके बाद अचानक धमाका हुआ। जिसकी गूंज कई किलोमीटर तक गई।
एक्सीडेंट के बाद ट्रक से एलपीजी का गुबार निकलने लगा और कार, घर और पेट्रोल पंप को जद में ले लिया। इस अग्निकांड में कई लोग जिंदा जल गए। एक बस, कई कारें, ट्रक और घर जल गए। अग्निकांड के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर साने आए हैं। जिसमें भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सामने आए सीसीटीवी वीडियो
एक घर में लगे सीसीटीवी से सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक एलपीजी का गुबार आता है। फिर पीछे-पीछे एक झटके में आग आने लगती है। फिर पूरा घर जल उठता है। चारों तरफ आग ही आग फैल जाती है और सब राख हो जाता है। कई वीडियोज में जलते लोगों को भागते हुए देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में करीब 40 गाड़ियों में आग लगी। फिलहाल, अजमेर रोड को बंद कर दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें: अचानक रुकी बस, गेट हुआ लॉक, फिर धमाके पर धमाके; Jaipur Fire Accident की आंखों देखी
सहायता राशि का ऐलान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना। इसके साथ ही भीषण हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृहमंत्री अमित शाह सहित कई नेताओं ने दुख जताया है। पीएम मोदी ने पीड़ितों को आर्थिक सहायता देने की घोरूाणा की है। हर मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है। वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें: जयपुर में 5 लोग जिंदा जले, 15 से ज्यादा बुरी तरह झुलसे; केमिकल टैंकर में ब्लास्ट से जली 20 गाड़ियां