Gautam Adani की होने वाली बहू कौन? जानें छोटे बेटे की प्री-वेडिंग से जुड़ी सारी डिटेल
Gautam Adani: फेमस बिजनेसमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) के बेटे जीत अडानी (Jeet Adani) की शादी इन दिनों चर्चा में है। बहुत जल्द गौतम अडानी के घर शहनाई बजने वाली है। इस शादी में देश-विदेश से लेकर तमाम बॉलीवुड और राजनीति से जुड़े लोग शिरकत करने वाले हैं। जीत की शादी का प्री वैडिंग फंक्शन (jeet adani pre wedding) 10-11 दिसंबर को उदयपुर में होने वाला है। शादी की तैयारियां बड़ी धूमधाम से हो रही है। वहीं लोगों के मन में सवाल है कि गौतम अडानी की होने वाली छोटी बहू कौन हैं और क्या करती हैं? आइए हम आपको बताते हैं उनके बारे में और साथ में प्री-वेडिंग फंक्शन से जुड़ी सारी डिटेल भी जान लेते हैं।
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू
सबसे पहले ये जानते हैं कि गौतम अडानी की होने वाली छोटी बहू कौन हैं? उनका नाम दीवा जैमिन शाह (Diva Jaimin Shah) है जो बहुत जल्द जीत अडानी संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। दोनों ने बीते साल 12 मार्च को बहुत ही सिंपल तरीके से सगाई की थी। दीवा जैस्मीन सूरत के बड़े बिजनेसमैन और डायमंड किंग जैमिन शाह की बेटी हैं। दीवा के पिता जैमीन शाह दिनेश एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के ओनर हैं।
यह भी पढ़ें: 16 सौ करोड़ के घर में रहता है ये कपल, अंबानी-अडानी नहीं तो कौन?
क्या करती हैं दीवा जैमीन शाह
दीवा के पिता जैमिन का बिजनेस पूरे देश में फैला हुआ है, और उनकी हीरा कंपनी मुंबई बेस्ड है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीवा बिजनेस और फाइनेंस दोनों की काफी अच्छी नॉलेज रखती हैं। वो अपने पिता के साथ उनके बिजनेस में हेल्प करती हैं। हालांकि दीवा की नेटवर्थ के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इतना तो तय है कि वो करोड़ों रुपये की मालकिन हैं। दीवा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं।
इस होटल में ठहरेंगे गेस्ट
गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की प्री-वेडिंग की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जीत की शादी में आने वाले गेस्ट उदयविलास होटल में रुकने वाले हैं। वहीं फंक्शन का भी आयोजन किया जाएगा। ये फंक्शन काफी रॉयल होने वाला है जिसमें राजस्थान की शाही परंपराओं और भव्यता का खास ध्यान रखा जाएगा। मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे जिसके लिए उदयपुर ते तीन फाइव स्टार होटल बुक किए गए हैं। जिनके नाम हैं- ताज लेक पैलेस, लीला पैलेस और उदयविलास।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में 3000 साल पुराने सिक्के मिले, सिंधु घाटी सभ्यता और भगवान बुद्ध से हो सकता कनेक्शन!