Rajasthan: फिर सामने आई डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, डिलीवरी के दौरान युवती के पेट में छोड़ दिया तौलिया
Rajasthan: राजस्थान में एक के बाद एक डॉक्टरों की लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक जिंदा युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। अब जोधपुर इलाके में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल, यहां के कुचामन स्थित सरकारी अस्पताल में एक युवती सिजेरियन डिलीवरी कराने पहुंची। डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी तो कर दी लेकिन उसके पेट में तौलिया छोड़ दिया। जिसका पता महिला को सर्जरी के 90 दिन बाद चला।
जोधपुर एम्स में पता चला कि महिला के पेट में तौलिया है
इन तीन महीने महिला दर्द से परेशान रही, उसने कई डॉक्टरों ने अपना इलाज करवाया। लेकिन आखिर में जब वह जोधपुर स्थित एम्स अस्पताल पहुंची तो पेट में तौलिया होने का पता चला। उधर, इस पूरे मामले में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने जांच के आदेश दे दिए हैं। लेकिन पीड़ित इससे संतुष्ट नहीं है और उसने कोर्ट में अपनी शिकायत दायर की है।
ये भी पढ़ें: कैंसर को लेकर किए दावे पर सवाल उठाने वालों को ‘Sherry’ की ‘गुगली’, सिद्धू ने शेयर किया 2 पन्नों का डाइट चार्ट
डॉक्टरों ने बताई पेट में गांठ
जानकारी के अनुसार ये पूरी घटना 1 जुलाई की है जब कुचामन के राजकीय चिकित्सालय में एक युवती अपनी डिलीवरी के लिए पहुंची थी। सर्जरी के बाद युवती के पेट में लगातार दर्द रहता था जिसके लिए उसने कुचामन के सरकारी और कई निजी अस्पतालों में इलाज करवाया। लेकिन हर बार उसे पेट में गांठ होने की बात कहकर वापस घर भेज दिया जाता था।
जांच के लिए तीन डॉक्टरों की कमेटी गठित
इस मामले में डीडवाना सीएमएचओ ने जांच के लिए तीन डॉक्टरों की कमेटी गठित की है। जोधपुर एम्स में सीट स्कैन और अल्ट्रासाउंट में पेट में तौलिया होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि तौलिये के कारण युवती के आंतों को नुकसान पहुंचा है। डॉक्टरों ने उसे अगले कई महीने तरल पदार्थ लेने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें: इस देश में फैल सकती है Mumps महामारी, ठंड को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट ने जारी किया अलर्ट्र