माउंट आबू में शराब की दुकान पर विवाद, गुजराती पर्यटकों को लाठियों से पीटा; वीडियो वायरल
Rajasthan Crime News: राजस्थान के माउंट आबू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग पर्यटकों से मारपीट करते दिख रहे हैं। बदसलूकी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके ऊपर लोगों के तीखे कमेंट आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि राजस्थान को टूरिस्टों के स्वागत के लिए जाना जाता है। मेहमानों का खुले दिल से स्वागत करना ही राजस्थान की संस्कृति रही है। लेकिन कुछ लोग अब प्रदेश की छवि को धूमिल करने की कोशिश करते दिख रहे हैं।
यह भी पढ़ें:शराब कारोबारी ने पत्नी और तीन बच्चों को उतारा मौत के घाट, पिता-भाई और उसकी पत्नी का भी कर चुका मर्डर
दिवाली सीजन में काफी लोग राजस्थान विजिट पर आते हैं। अब पर्यटकों के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटना सामने आई है। जिसके बाद राजस्थान में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। ताजा मामला सोमवार शाम को आबू रोड के अंबाजी इलाके का बताया जा रहा है। यहां एक शराब की दुकान पर स्थानीय लोगों और गुजरात के पर्यटकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने गुजराती पर्यटकों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। एक गुजराती पर्यटक ने घटना का वीडियो बना लिया। बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
लोग बोले-पर्यटकों ने ही चाकू दिखाया
लोगों ने आरोप लगाया कि गुजरात के पर्यटकों ने स्थानीय दुकानदार को चाकू दिखाया था। राजस्थान पुलिस के अनुसार पर्यटकों ने पहले गालीगलौज शुरू किया। जिसके बाद ही विवाद हुआ है। पुलिस का कहना है कि वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें 3-4 लोग लाठी-डंडों से मारपीट करते देखे जा सकते हैं। पुलिस ने शांति भंग की धारा के अनुसार मुकदमा दर्ज किया है। 2 लोगों को अरेस्ट किया गया है। मामले को लेकर पुलिस पर भी लोग सवाल उठा रहे हैं। पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी सोशल मीडिया पर बहस देखने को मिल रही है।
कुछ दिन पहले उत्तराखंड के ऋषिकेश में भी एक मामला सामने आया था। यहां के राफ्टिंग क्षेत्र मुनिकीरेती-कौड़ियाला ईको टूरिज्म जोन में पर्यटकों और राफ्टिंग गाइड के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद पतवारों से पर्यटकों को पीटा गया था। इस मामले का भी वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने 3 लोगों को अरेस्ट किया था।
यह भी पढ़ें:‘चुनाव में मेरी हत्या की साजिश रची गई…’, मंत्री अनिल विज के आरोपों से हरियाणा में सनसनी