जयपुर में चलती कार बनी आग का गोला, बिना ड्राइवर के 100 मीटर दौड़ी, 7 लोगों ने ऐसे बचाई जान
Moving car caught fire in Jaipur: जयपुर के गोपालपुरा पुलिया के पास बड़ा हादसा होते-होते रह गया। यहां एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इसके बाद कार में सवार 7 लोग गाड़ी को साइड में कर समय पर बाहर निकल गए। घटना बुधवार देर रात की है। देखते ही देखते ही कार कार में आग बढ़ती चली गई। इस दौरान कार बिना ड्राइवर के ही अचानक चलने लगी और 100 मीटर दूर जाकर पुलिया की दीवार से टकरा गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने 20 मिनट में आग पर कंट्रोल किया।
जानकारी के अनुसार कार मदर टेरेसा नगर के रहने वाले अमिताभ गुप्ता की थी। अमिताभ ने बताया कि वे रात करीब 10 बजे परिवार और दोस्तों के साथ रोशनी देखने के लिए परकोटे में जा रहे थे। कार जयेश चला रहा था। जैसे ही कार गोपालपुरा पुलिया के पास पहुंची, उससे अचानक धुंआ निकलने लगा। धुआं आने पर जयेश ने गाड़ी को पुलिया पर ही किनारे में लगा दिया।
ये भी पढ़ेंः दिवाली पर भारत-चीन संबंधों में घुली मिठास, LAC पर सैनिकों ने एक-दूसरे को मिठाई बांटकर ऐसे दी बधाई
4 साल पहले खरीदी थी कार
कार के मालिक ने बताया कि आग के कारण कार का हैंडब्रेक खराब हो गया। इसके बाद गाड़ी बिना ड्राइवर के भागने लगी, जो करीब 100 मीटर दूर जाकर पुलिस की दीवार से टकरा कर रुक गई। कार में आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मालवीय नगर स्टेशन से मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। कार मालिक ने बताया कि उसने करीब चार साल पहले यह कार खरीदी थी।
ये भी पढ़ेंः राजस्थान के स्कूलों में नहीं पढ़ाया जाएगा गोधरा कांड, मंत्री बोले- किताब में ट्रेन जलाने वालों का महिमामंडन