राजस्थान में बीजेपी की सीटें घटी, लेकिन केंद्रीय कैबिनेट में बढ़ा कद, 14 में से 4 सांसद बने मंत्री
Narendra Modi PM Oath Taking Ceremony: नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरी पारी की शुरुआत हो चुकी हैं। आज उन्होंने 6 से अधिक देशों के राष्ट्राध्यक्षों के सामने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वे पंडित नेहरू के बाद दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री है जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की कुर्सी संभालेंगे। पीएम मोदी की कैबिनेट में राजस्थान का कद भी बढ़ गया है। मंत्री बने चार सांसदों में दो कैबिनेट मंत्री, एक राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और एक राज्य मंत्री है। भूपेंद्र यादव और गजेंद्र सिंह शेखावत कैबिनेट मंत्री, भागीरथ चैधरी राज्य मंत्री और अर्जुनराम मेघवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ ली। वहीं जोधपुर मूल के अश्विनी वैष्णव के भी मोदी कैबिनेट 3.0 में कैबिनेट मंत्री के तौर पर शामिल होंगे।
मोदी कैबिनेट में राजस्थान से बने 4 मंत्रियों में सोशल इंजीनियरिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया है। मोदी कैबिनेट में शामिल भागीरथ चौधरी और भूपेंद्र यादव ओबीसी से, अर्जुनराम मेघवाल दलित समुदाय से और गजेंद्र सिंह शेखावत सामान्य वर्ग से आते हैं। मोदी कैबिनेट में इस बार राजस्थान के 4 मंत्री शामिल हैं। जबकि इस बार पिछली बार की तुलना में 11 सीटें कम आई हैं। सांसदों की संख्या के अनुपात में इस बार राजस्थान से मंत्री बनाए गए सांसदों का प्रतिशत ज्यादा है।
बता दें कि 2019 में राजस्थान के 25 में से सिर्फ 4 सांसद मंत्री बने थे। पिछली लोकसभा में स्पीकर का पद भी राजस्थान से था। जबकि 2014 में भी राजस्थान से 25 सांसद बने थे। इस दौरान कुल 5 सांसदों को केंद्रीय कैबिनेट में मौका मिला था।