Ajmer News : बोगी में आग से स्टेशन पर अफरा तफरी, टला बड़ा हादसा
संदीप टाक, अजमेर: अजमेर जिले के किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर आज उस समय अफरा तफरी मच गई, जब अजमेर- बांद्रा ट्रेन में अचानक आग लग गई। रेलवे स्टेशन पर कुछ ही देर में धुंआ ही धुंआ हो गया, इस दौरान मौके पर पहुंची रेलवे की टेक्निकल टीम ने फायर उपकरणों से आग पर काबू पाया और बड़ा हादसा टल गया।
ब्रेक जाम होने से लगी आग
अजमेर से बांद्रा जा रही ट्रेन की बोगी नंबर 3 के ब्रेक लॉक जाम हो जाने से अचानक धुआं उठा और आग लग गई। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया। इसके चलते बोगी में सवार यात्री ट्रेन के नीचे उतरे अचानक ट्रेन में धुआं उठता देख किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया सामने आया कि बोगी के ब्रेक शू फाइबर के होते है इसी के चलते ब्रेक लॉक जाम होने के कारण अचानक धुआं उठा और आग लग गई।
करीब एक घंटा ट्रेन किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। मौके पर पहुंची टेक्निकल टीम ने ब्रेक शू सही किये तब जाकर ट्रेन को सकुशल रवाना किया गया। घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसलिए रेलवे के उच्च अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
और पढ़िए –देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें