चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

क्या प्रह्लाद गुंजल ओम बिरला को दे सकते हैं टक्कर? जानें कोटा-बूंदी लोकसभा सीट के समीकरण

Prahlad Gunjal Lok Sabha Election 2024: प्रह्लाद गुंजल को कांग्रेस कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतार सकती है। इस सीट पर बीजेपी नेता और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सांसद हैं। आइए जानते हैं कि प्रह्लाद गुंजल की चुनौती कितनी बड़ी होगी।
08:15 AM Mar 21, 2024 IST | Pushpendra Sharma
Prahlad Gunjal Om Birla
Advertisement

Prahlad Gunjal Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के बीजेपी नेता प्रह्लाद गुंजल आज कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। वह जयपुर में पार्टी का दामन थामेंगे। कहा जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से मैदान में उतार सकती है। गुंजल बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं, लेकिन वे पिछले कुछ समय से पार्टी से खफा चल रहे हैं। यदि चूरू लोकसभा सीट पर पूर्व बीजेपी नेता राहुल कस्वां की तरह ही कांग्रेस गुंजल को कोटा-बूंदी से चुनावी मैदान में उतारती है तो ये मुकाबला बेहद दिलचस्प हो जाएगा। यहां से बीजेपी नेता और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सांसद हैं। आइए जानते हैं कोटा-बूंदी लोकसभा सीट का कया है समीकरण...

Advertisement

दिख सकती है कांटे की टक्कर

प्रह्लाद गुंजल हाड़ौती में दिग्गज नेता माने जाते हैं। वहीं ओम बिरला की लोकप्रियता भी काफी ज्यादा है। वह पिछले दो बार से लोकसभा चुनाव जीतते आ रहे हैं। ऐसे में इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। अब तक हुए लोकसभा चुनावों की बात करें तो कांग्रेस के लिए ये सीट थोड़ी चुनौतीपूर्ण रही है। कांग्रेस को अब तक 4 बार ही जीत मिली है। जबकि बीजेपी ने 6 बार, 3 बार भारतीय जनसंघ और 2 बार जनता पार्टी ने इस सीट पर कब्जा जमाया है। ऐसे में ये सीट बीजेपी के लिए सुरक्षित मानी जाती रही है।

4 पर बीजेपी और 4 पर कांग्रेस का कब्जा

कोटा-बूंदी सीट में 8 विधानसभा सीट शामिल हैं। इसमें कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण के साथ ही पीपल्दा, सांगोद, रामगंजमंडी, लाडपुरा और बूंदी जिले की बूंदी और केशोरायपाटन सीट शामिल हैं। फिलहाल इन सीटों में से 4 पर बीजेपी और 4 पर कांग्रेस का कब्जा है।

Advertisement

ये है जातिगत समीकरण

साल 2011 की जनगणना के अनुसार, यहां अनुसूचित जनजाति 20.4 फीसदी और अनुसूचित जाति के वोटर 12.76 फीसदी हैं। इस सीट पर मीणा जाति के वोटरों को निर्णायक माना जाता है। इसके साथ ही गुर्जरों की भी अच्छी खासी पैठ है। खास बात यह है कि प्रह्लाद गुंजल गुर्जर जाति से ही आते हैं। इनके अलावा ब्राह्मण और वैश्य वोटरों को भी अहम माना जाता है।

आसान नहीं होगी चुनौती

पिछले 10 साल से कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर बीजेपी जीतती आ रही है, ऐसे में प्रह्लाद गुंजल के लिए ये चुनौती आसान नहीं होगी। हालांकि वे कांटे की टक्कर दे सकते हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में ओम बिरला ने रिकॉर्ड मार्जिन से जीत दर्ज की थी। उन्होंने 2.79 लाख वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार रामनारायण मीणा को शिकस्त दी थी। ऐसे में ओम बिरला की मजबूत दावेदारी से इनकार नहीं किया जा सकता। देखना दिलचस्प होगा कि प्रह्लाद गुंजल का भविष्य क्या होता है।

ये भी पढ़ें: BJP नेता प्रह्लाद गुंजल Congress करेंगे जॉइन, CEC की मीटिंग में राजस्थान पर क्या हुई बात? 

ये भी पढ़ें: राजस्थान से चुनाव लड़ेंगे चरणजीत सिंह चन्नी और जिग्नेश मेवाणी? सुखजिंदर रंधावा ने तोड़ी चुप्पी

Advertisement
Tags :
lok sabha election 2024Om BirlaPrahlad GunjalRajasthan Lok Sabha Election
Advertisement
Advertisement