Rajasthan: जयपुर और उदयपुर में ACB ने की बड़ी कार्रवाई, RVPNL के कई घूसखोरों को दबोचा
के जे श्रीवत्सन, जयपुर: उदयपुर और जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RVPNL) के 2 XEN, 1 AEN और एक ठेकेदार ट्रैप को ट्रैप किया है। जानकारी के अनुसार, XEN कुंजबिहारी गुप्ता, XEN जिनान, AEN विपिन चौहान और ठेकेदार कल्पन व्यास को ट्रैप कर 1.25 लाख की घूस लेते दबोचा।
ASP बजरंग सिंह शेखावत की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया
इन लोगों ने ट्रांसफर कराने की एवज में घूस मांगी थी। ASP बजरंग सिंह शेखावत की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्यवाहक DG हेमंत प्रियदर्शी, ADG दिनेश MN के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है। अतिरिक्त महानिदेशक (एसीबी) हेमंत प्रियदर्शी ने कहा कि जैन ने चौहान और बिचौलिए कप्लवन व्यास के माध्यम से गुप्ता को उदयपुर से बाहर स्थानांतरित नहीं करने के लिए 1.25 लाख रुपये की रिश्वत दी थी। चारों को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें