BJP विधायक के बिगड़े बोल, बालमुकुंद आचार्य ने कहा- 5 टाइम के लाउडस्पीकर से हो रहा सिरदर्द
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर की हवामहल विधानसभा सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 5 टाइम की भारी समस्या सिरदर्द कर रही है। दिन में 5 बार बहुत तेज लाउडस्पीकर चलता है। बहुत से लोगों को माइग्रेन की प्रॉब्लम है, सिरदर्द होता है। बालमुकुंदाचार्य भाजपा विधि प्रकोष्ठ के होली मिलन समारोह में बोल रहे थे। समारोह में अपने भाषण में उन्होने कहा कि आप अधिवक्ताओं के पास मेरी ओर से एक केस लेकर आया हूं।
एक शिकायत है, जो आप लोगों के द्वारा ही दूर की जा सकती है। बहुत से लोगों को माइग्रेन की प्रॉब्लम है, सिरदर्द होता है। दिन में 5 बार बहुत तेज लाउडस्पीकर चलता है। कृपया अधिवक्ता मेरी प्रार्थना को स्वीकार करें। मैं आपको अपना वकील नियुक्त करता हूं और आप मेरे वकील बनकर इस समस्या से निजात दिलाएं। समस्या से लोगों को निजात दिलाने में मेरा सहयोग करें, ताकि यह 5 टाइम का लाउडस्पीकर जो सिर में दर्द कर रहा है, उसे हम ठीक कर सकें।
यह भी पढ़ें:साहिब सिंह वर्मा DTC बस में जब गए थे घर, पढ़ें दिल्ली के पूर्व CM का दिलचस्प किस्सा
नमाज और मुसलमानों पर छिड़ा जबरदस्त विवाद
बता दें कि इस बार होली के त्योहार पर जुमे की नमाज पड़ी तो बवाल हो गया। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार में हिंदुओं और मुसलमानों में टकराव की स्थिति बनी। नेताओं के बोल बिगड़े तो मुसलमानों ने भी विरोध जताया। कहीं नमाज का समय बढ़ाने की मांग हुई तो नेताओं द्वारा कहा गया कि रंगों से डर लगता तो घर में रहकर नमाज पढ़ें। विवाद उत्तर प्रदेश से शुरू हुआ, जब संभल के CO अनुज चौधरी ने कहा कि जिसको रंग से परहेज है, वह अपने घर में रहकर ही नमाज पढ़े। इसके बाद लगातार बयानबाजियां हुईं। 3 राज्यों में बयानों पर सियासत गरमाई।
उत्तर प्रदेश के संभल में होली को लेकर तनाव हुआ। भाजपा नेताओं ने मांग की कि जुमे की नमाज साल में कई बार आती है, लेकिन होली का त्योहार सिर्फ एक बार मनाया जाएगा। इलिए मुस्लिम समझौता करें और घर में रहकर नमाज अदा करें। मुख्यमंद्धी योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2 बजे तक होली खेलने दी जाए, उसके बाद मुस्लमान जुमे की नमाज मस्जिद जाकर पढ़ें। विवाद बढ़ा तो संभल में पुलिस तैनात करनी पड़ी। मध्य प्रदेश में भी नमाज का समय बदलने की मांग उठी। अपील की गई कि जिन्हें भी रंगों से परहेज है, वे घर से बाहर ही न निकलें।
बिहार में भाजपा नेता हरिभूषण ठाकुर का बयान चर्चित हुआ। उन्होंने कहा कि मुसलमानों से अपील करना चाहता हूं कि साल में 52 जुमा (शुक्रवार) होते हैं। एक जुमे पर होली पर्व पड़ रहा है तो हिंदुओं को त्योहार मनाने दें। अगर रंग लग जाए तो बुरा नहीं मानना चाहिए। कोई दिक्कत हो तो घरों में ही रहें।
यह भी पढ़ें:CM के करीबी BJP नेता सुरेंद्र जवाहर कौन? हरियाणा के सोनीपत में हुई जिनकी हत्या