Rajasthan By Election Result Live : राजस्थान की 4 सीटों पर BJP, 1 पर कांग्रेस आगे
Rajasthan Bypoll Result 2024 Live : महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के साथ राजस्थान में भी उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। राज्य की 7 सीटों पर 13 नवंबर को वोट डाले गए थे। जनता ने ईवीएम में सभी 69 उम्मीदवारों की किस्मत कैद कर दी थी। खींवसर सीट पर सबसे ज्यादा 75.62 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि दौसा में सबसे कम मतदान हुआ था। आज सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है।
राजस्थान की झुंझुनूं, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी विधानसभा सीटों के लिए कुछ ही देर में रुझान आने लगे हैं। 7 काउंटिंग सेंटरों में 98 टेबलेट्स और 141 राउंड के जरिए ईवीएम के मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। इस उपचुनाव में दो राष्ट्रीय पार्टियों के साथ दो क्षेत्रीय दलों ने भी हिस्सा लिया है। क्षेत्रीय पार्टियों में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) और भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) शामिल हैं।
कौन आगे- कौन पीछे?
- दौसा से कांग्रेस के दीन दयाल ने 1756 मतों से बढ़त हासिल कर ली है।
- थप्पड़कांड वाली हॉट सीट बनी देवली-उनियारा में भी बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है।
- चोरासी विधानसभा सीट पर अनिल कुमार करतारा आगे चल रहे हैं।
- खींवसर सीट पर तीसरे राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है। इस सीट से बीजेपी के रेवांत राम डांगा आगे चल रहे हैं।
- रामगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के आर्यन जुबैर को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है।
- सलूम्बर सीट से जीतेश कुमार करतारा आगे हैं।
इन प्रत्याशियों का खुलेगा भाग्य
झुंझुनूं सीट
झुंझुनूं विधानसभा सीटों पर 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। कांग्रेस के अमित ओला, भाजपा के राजेंद्र भाम्बू और निर्दलीय उम्मीदवार राजेंद्र गुड़ा के बीच दिलचस्प चुनावी मुकाबला देखने को मिल रहा है।
खींवसर सीट
खींवसर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला हुआ। कांग्रेस के रतन चौधरी, बीजेपी के रेवंत राम डांगा और आरएलपी की कनिका बेनीवाल आमने-सामने हैं।
रामगढ़ सीट
रामगढ़ से कांग्रेस ने जुबेर खान के बेटे आर्यन जुबेर खान को टिकट दिया था। वे आगे चल रहे हैं। जिनका सीधा चुनावी मुकाबला भाजपा के प्रत्याशी सुखवंत सिंह से हुआ।
दौसा सीट
दौसा सीट पर 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कांग्रेस के दीनदयाल चंद बैरवा और बीजेपी के जगमोहन मीणा के बीच कांटे की टक्कर है। जगमोहन मीणा किरोड़ी लाल मीणा के भाई हैं।
सलूंबर सीट
सलूंबर से कांग्रेस की रेशमा मीणा, BAP के जितेश कटारा और BJP की शांता देवी मीणा के बीच मुकाबला हुआ था। यहां से बीजेपी आगे है।
चौरासी सीट
चौरासी सीट पर भी BAP ने अपना उम्मीदवार उतारा है, जहां उनका मुकाबला कांग्रेस के महेश रौत और BJP के कारीलाल ननोमा से रहा।
देवली-उनियारा सीट
देवली-उनियारा सीट से कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर अपना पर्चा भरा। उनकी टक्कर कांग्रेस के कस्तूर चंद मीणा और बीजेपी के राजेंद्र गुर्जर से होगी।