ये क्या बोल गए जगमोहन मीणा... 'जब अपने ही बेवफा हो जाएं तो क्या कहें'
Dausa By Election Result: आज राजस्थान में उपचुनाव के नतीजों सामने आ रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे हार जीत के फैसले सामने आ रहे हैं। दौसा से चुनाव हारने वाले भाजपा के प्रत्याशी जगमोहन मीणा की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने अपने लोगों को ही हार की जिम्मेदार ठहराया। इस सीट पर जगमोहन मीणा को हराने वाले कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा हैं।
जगमोहन मीणा ने क्या कहा?
भाजपा के प्रत्याशी जगमोहन मीणा भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई हैं। ऐसे में उन्हें सरकार के मंत्रियों और सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं के पूरे सहयोग की उम्मीद थी। दौसा से चुनाव हारने वाले जगमोहन मीणा से जब हार का कारण पूछा गया, तो उन्होंने इसके लिए अपने लोगों को ही जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने हार का सारा दोष पार्टी के नेताओं को दिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'जब अपने ही बेवफा हो जाएं तो किसे क्या कहा जाए।'
दौसा राजस्थान उपचुनावों की बहुचर्चित सीट थी। इस सीट पर जगमोहन मीणा को कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा ने 2300 वोटों के अंतर से हराया है। जगमोहन का कहना है कि अब हार के बाद वह समाज सेवा करेंगे, लोगों की परेशानियां सुनकर उनको हल करेंगे। लेकिन जगमोहन के इस बयान से सियासी गलियारों में खलबली मच गई है, क्योंकि उन्होंने अपनी ही पार्टी के साथ नाराजगी जाहिर कर दी है। इस सीट पर BJP ने रिकाउंटिंग की मांग की है, जिसके बाद दोबारा काउंटिंग कराई गई।
ये भी पढ़ें: Rajasthan By Election Result: राजस्थान में क्यों बाजी हार गई कांग्रेस? जान लें 5 बड़े कारण