खुशखबरी! इस राज्य में मालामाल होंगी बेटियां, सरकार ने निकाली नई स्कीम; जानें कैसे करें अप्लाई?
Rajasthan Government New Scheme for Girl Student: राजस्थान सरकार ने महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना को हरी झंडी दिखा दी है। इस योजना के तहत लड़कियों को 1 लाख रुपए तक की धनराशि दी जाएगी। राजस्थान सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदनों की भी मांग की है। तो आइए जानते हैं कि किन लड़कियों को इस योजना का लाभ मिलेगा और वो कैसे इस योजना के लिए अप्लाई कर सकती हैं?
किसे मिलेगा योजना का लाभ?
राजस्थान सरकार की इस योजना का नाम इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार है। राजस्थान शिक्षा विभाग ने इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए तमाम अधिकारियों को प्रस्ताव भेजने के आदेश दिए हैं। इसके लिए अधिकारियों को 20 दिसंबर तक का समय दिया गया है। यह योजना 8वीं, 10वीं और 12वीं की छात्राओं के लिए लागू की जाएगी।
यह भी पढ़ें- US Student Visa चाहिए तो ये खबर जरूर पढ़ें, जानें इंटरव्यू कब और कौन से डॉक्यूमेंट्स जरूरी?
कैसे होगा आवेदन?
बालिका शिक्षा फाउंडेशन के सचिव तेजपाल का कहना है कि सभी जिले के अधिकारियों को आवेदन से जुड़ी जानकारियां दी गई हैं। शाला दर्पण के जरिए अधिकारी चयनित बालिकाओं का ऑनलाइन आवेदन अपलोड करेंगे। छात्राओं का आवेदन बेनिफिशियरी स्कीम पोर्टल पर मौजूद रहेगा, जिसके आधार पर छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
किसे मिलेंगे कितने पैसे?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 8वीं, 10वीं और 12वीं की टॉपर छात्राओं को यह धनराशि दी जाएगी। इस स्कीम के तहत 8वीं में टॉप करने वाली छात्रा को 40 हजार रुपए और 10वीं में टॉप करने वाली छात्राओं को 75 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं 12वीं की छात्राओं को 1 लाख रुपए की धनराशि के साथ-साथ पुरस्कार में स्कूटी भी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- वन नेशन, वन सब्सक्रिप्शन: 1.80 करोड़ छात्रों को कैसे मिलेगा फायदा? 6,000 करोड़ रुपये जारी