whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

जयपुर में 5 लोग जिंदा जले, 15 से ज्यादा बुरी तरह झुलसे; केमिकल टैंकर में ब्लास्ट से जली 20 गाड़ियां

Accident in Jaipur: ट्रक ने टैंकर को टक्कर मार दी और दोनों में धमाका हो गया। इससे भड़की आग ने आस-पास के वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कुछ लोग जिंदा जल गए और कुछ बुरी तरह झुलस गए। भीषण अग्निकांड राजस्थान के जयपुर में हुआ।
08:47 AM Dec 20, 2024 IST | Khushbu Goyal
जयपुर में 5 लोग जिंदा जले  15 से ज्यादा बुरी तरह झुलसे  केमिकल टैंकर में ब्लास्ट से जली 20 गाड़ियां
वाहनों में लगी आग बुझाते दमकल कर्मी।

Rajasthan Jaipur Tanker Blast: राजस्थान के जयपुर में आज सुबह करीब 5 बजे भीषण हादसा हुआ। एक CNG से भरे ट्रक ने केमिकल से भरे टैंकर में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में धमाका हो गया और आग भड़क गई। आस-पास की गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई, जिससे आग में जलकर 5 लोग मारे गए और 15 से ज्यादा लोग बुरी तरह झुलस गए। हादसे की चपेट में 20 से ज्यादा गाड़ियां आईं।

Advertisement

इनमें एक बस भी शामिल थी, जिसकी सवारियों ने समय रहते उतरकर अपनी जान बचाई। एक फैक्ट्री ने भी आग पकड़ ली, जिसमें जलकर वह राख हो गई। हादसे के कारण अजमेर हाईवे से आवाजाही बंद कर दी गई है। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सिविल डिफेंस पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से हादसाग्रस्त गाड़ियों से लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। मुख्यमंत्री भजन लाल हादसाग्रस्त लोगों से मिलने अस्पताल पहुंचे।

Advertisement

Advertisement

स्कूल के बाहर पेट्रोल पंप के सामने हादसा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने बने पेट्रोल पंप के बाहर हुआ। टैंकर में ब्लास्ट के कारण उसमें भरा केमिकल सड़क पर बिखर गया, जिसमें लगी आग ने गाड़ियों को अपनी चपेट में लिया। टैंकर के पीछे-पीछे आ रही स्लीपर बस भी जल गई है। हाईवे किनारे बनी फैक्ट्री की पाइप ने भी आग पकड़ ली, जिससे फैक्ट्री जल गई। घायलों का उपचार जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में चल रहा है।

30 से ज्यादा एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और राज्यभर की पुलिस टीमें मौके पर मौजूद हैं। पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हादसास्थल पर केमिकल और CNG की दुर्गंध के कारण रेस्क्यू करने में परेशानी आई। वहीं आग के कारण आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया है, जिस कारण आम लोगों को भी सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन झेलनी पड़ी। गनीमत रही कि आग की चपेट में पेट्रोल पंप नहीं आया।

ऐसे हुआ हादसा?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केमिकल से भरा टैंकर अजमेर से जयपुर जा रहा था, लेकिन दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने जयपुर से आ रहे ट्रक ने अजमेर के लिए यूटर्न लिया तो टैंकर से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही टैंकर फट गया और केमिकल सड़क पर बिखर गया। टक्कर लगने से भड़की आग ने केमिकल और CNG को पकड़ लिया। करीब 500 मीटर दूर तक केमिकल फैला, जिससे आग भड़की और एक-एक करके गाड़ियों में धमाके साथ आग लगती गई।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो