होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

ब्यूटीशियन का 'कातिल' CCTV में कैद, महिला की आखिरी पलों की तस्वीर भी दिखी, फिर टुकड़ों में मिली लाश

Jodhpur Anita Chaudhary Murder: जोधपुर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली अनीता के मर्डर की गुत्थी और उलझ गई है। पुलिस के हाथ 2 फुटेज लगे हैं, जिसमें हत्या से पहले अनीता और हत्यारोपी गुलामुद्दीन दोनों नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं कि इन फुटेज का केस से क्या कनेक्शन है?
09:34 AM Nov 04, 2024 IST | Khushbu Goyal
Anita Last Photo
Advertisement

Jodhpur Anita Chaudhary Murder Update (लोकेश व्यास, जोधपुर): राजस्थान के जोधपुर में ब्यूटी पार्लर की मालिक अनीता चौधरी की हत्या करके लाश के टुकड़े कर दिए गए थे। अब अनीता के मर्डर की गुत्थी और उलझ गई है। अनीता के पति और एक महिला का ऑडियो सामने आने के बाद CCTV फुटेज सामने आए हैं। इनमें अनीता और उसकी हत्या करने वाला गुलामुद्दीन नजर आ रहा है। एक फुटेज में अनीता ब्यूटी पार्लर से निकलकर ऑटो में बैठती दिखी और दूसरी फुटेज में आरोपी गुलामुद्दीन एक्टिवा पर बैठकर जाता था।

Advertisement

यह दोनों फुटेज जोधपुर जंक्शन के पास के हैं। यहां से गुलामुद्दीन ने बैग खरीदा था। बता दें कि इसके बाद अनीता की हत्या करके उसकी लाश को दफना दिया गया था। दफनाने से पहले उसकी लाश के टुकड़े किए गए थे। हत्या के आरोपी अनीता के पार्लर के सामने वाली दुकान के मालिक गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबिदा पर लगे हैं, जिन्होंने कर्ज उतारने के लिए अनीता के गहने लूटने के लिए साजिश रची, क्योंकि अनीता हर समय लाखों रुपये के गहने पहने रखती थी और इन्हीं गहनों के लिए अनीता को पती-पत्नी ने बहाने से घर बुलाकर मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें:27 घंटे, ड्रोन-एनकाउंटर, 3 आतंकी ढेर…जानें आतंकियों के खिलाफ क्या था भारतीय सेना का AI प्लान?

जानें क्या है मामला?

बता दें कि 26 अक्टूबर को अनीता अपने पार्लर से निकली थी, लेकिन उसके बाद वह न घर पहुंची और न ही उसका कोई सुराग लगा। पति ने 27 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की जांच के दौरान पुलिस को अनीता के पड़ोसी गुलामुद्दीपर पर शक हुआ। पुलिस उसका पीछा करते हुए गंगाणा स्थित उसके घर तक पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने उसकी पत्नी आबिदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गई। उसने पूरी वारदात का खुलासा कर दिया। उसकी निशानदेही पर ही पुलिस ने उसके पति गुलामुद्दीन को दबोचा। आबिदा ने पुलिस को बताया कि उसका पति जुआरी है, इसलिए उन पर 10 लाख से ज्यादा का कर्ज था। इस कर्ज को उतारने के लिए ही उन्होंने अनीता को लूटने की साजिश रची। उसे घर बुलाकर लूटपाट करके उसकी हत्या कर दी।

Advertisement

यह भी पढ़ें:बंगाल में फिर डॉक्टर का ‘रेपकांड’, मरीज को बेहोश करके बार-बार लूटी आबरू, खींची तस्वीरें

गड्ढे में दबाई थी लाश

आबिदा ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि उन्होंने अनीता को बहाने से घर बुलाया था। यहां उसे नशीला पदार्थ पिलाया। जब वह बेहोश हो गई तो उसके गहने उतार लिए और गला घोंटकर उसे मार दिया। इसके बाद मीट काटने वाले चाकू से उसकी लाश के टुकड़े करके बोरे में भरे। बोरे को घर के बाहर करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया। आबिदा ने बताया कि गुलामुद्दीन करीब 25 साल से अनीता को जानता था। अनीता का रुटीन था कि वह अपने सभी गहने पहनकर ही घर से निकलती थी। काफी समय से उनकी नजर गहनों पर थी, इसलिए साजिश रचकर मौका मिलते ही उसे लूट लिया। बता दें कि मृतका अनीता के परिजन मामले में पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। अनीता के पति मनमोहन चौधरी का कहना है कि गुलामुद्दीन और उसकी पत्नी आबिदा को मौत की सजा मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें:शर्मनाक! गर्भवती को छुट्टी नहीं दी, बच्चे की गर्भ में मौत; जानें कब-कहां और कैसे हुआ घटनाक्रम?

Open in App
Advertisement
Tags :
Jodhpur Murder Casejodhpur news
Advertisement
Advertisement