DELED Exam: एग्जाम सेंटर में एंट्री न मिलने पर छात्रा ने किया हंगामा, प्रिंसिपल की कार के आगे बैठी
Barmer Exam Center News: राजस्थान में रविवार को डीएलएड की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान कई सेंटरों पर हंगामे की स्थिति देखने को मिली। कई जगह पर विद्यार्थियों को देर से आने के कारण एग्जाम सेंटरों में एंट्री नहीं दी गई। बाड़मेर के सेंटर पर भी हंगामे की स्थिति देखने को मिली। यहां जब परीक्षार्थियों को रोका गया तो उन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रिंसिपल के साथ भी जोरदार टकराव हो गया। एक छात्रा प्रिंसिपल की कार के आगे बैठ गई और नारेबाजी शुरू कर दी। उसकी प्रिंसिपल के साथ तीखी बहस भी हुई।
लेट आने वालों को नहीं दी गई एंट्री
प्री डीएलएड परीक्षा के दौरान दोपहर 12 बजे के बाद आने वाले विद्यार्थियों को एंट्री नहीं दी गई। छात्रा ने एमबीसी गर्ल्स कॉलेज के बाहर बवाल काटा। इस दौरान छात्रा प्रिंसिपल की कार के आगे खड़ी हो गई। जब ड्राइवर ने कार को आगे ले जाने का प्रयास किया तो छात्रा बोनट पर बैठ गई। कार छात्रा को करीब 10 फीट तक आगे ले जाकर हटाने का प्रयास करती रही। प्रिंसिपल के साथ भी छात्रा की जोरदार बहस देखने को मिली। एग्जाम सेंटर पर पहुंचने के लिए 11 बजे का समय निर्धारित किया गया था। एक घंटे की चेकिंग के बाद 12 बजे अंदर जाने का समय था।
इसके बाद एंट्री को बंद कर दिया गया। लेकिन छात्रा अंदर जाने की बात पर अड़ी रही। इसके बाद छात्रा ने लगभग 15 मिनट तक हंगामा किया। इसके बाद स्टाफ भी गुस्से में हो गया। क्योंकि बार-बार गुहार लगाने के बाद भी वह नहीं मान रही थी। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को स्टाफ ने केस दर्ज करवाने की धमकी दी। इसके बाद उनके तेवर ढीले पड़ गए। वे शांत हो गए। हालांकि परिजनों ने कहा कि उन लोगों को जान-बूझकर रोका गया है।