होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Rajasthan Weather: माइनस में पहुंचा न्यूनतम तापमान, माउंट आबू में जमी बर्फ; जानिए कब मिलेगी राहत

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है। कई हिल स्टेशन पर ठिठुरन का दौर लगातार जारी है।
12:05 PM Dec 14, 2024 IST | Deepti Sharma
Rajasthan Weather Update
Advertisement

Rajasthan Weather Update(गणपत सिंह मांडोली): राजस्थान के सिरोही जिले में लगातार सर्दी का प्रकोप जारी है हिल स्टेशन माउंट आबू पर सर्द हवाओं से लगातार ठिठुरन दौर जारी है। भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी का दौरा पांचवें दिन शनिवार को भी जारी है। सुबह जगह-जगह बर्फ जमी नजर आई। शनिवार को सुबह अलग-अलग जगह के पारा में उतार-चढ़ाव हो रहा है।

Advertisement

कुम्हारवाड़ा, चाचा म्यूजियम, पोलो ग्राउंड, मुख्य बाजार, गुरु शिखर, हेटमजी, आरना, ओरिया, अचलगढ़ में पारा माइनस 3 डिग्री तक लुढका, जबकि नक्की झील समेत शहर में पारा 1.4 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को शहर का न्यूनतम पारा 1.4 डिग्री और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है।

माउंट आबू शहर के कुम्हारवाड़ा और पोलो ग्राउंड के आसपास पारा -3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया है, इसके चलते फूल पत्तियों, पोलो मैदान समेत गाड़ियों के कांच पर बर्फ की मोटी परत दिखाई दी। सुबह बर्फ की चादर दिखने से सैलानी बर्फ जमी नजर आई।

सर्दी के तेवर तेज होने के चलते लोगों की दिनचर्या देरी से शुरू हो रही है तथा धूप निकलने के बाद लोग अपने डेली के काम कर रहे हैं। लोग अलाव और गर्म कपड़ों के सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे है और पर्यटक चाय की चुस्कियों के साथ गर्म व्यंजनों के सहारे मौसम का लुफ्त उठा रहे हैं। इसके साथ ही बर्फ को देख पर्यटक रोमांचित हो उठे।

Advertisement

दिन में भी चल रही शीत लहर

माउंट आबू के साथ जिले के मैदानी क्षेत्रों में भी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी रहने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दिन में भी बर्फ़ीली हवाएं चल रही हैं, जिससे लोगों को दिन में भी गर्म कपड़ों से कवर होकर रहना पड़ता है।

तापमान में थोड़ी बहुत बढ़ोतरी

मौसम विभाग के अनुसार, 15 दिसंबर से हवा की दिशा में थोड़ा बदलाव हो सकता है। अभी उत्तरी हवा चल रही है, जो 15 दिसंबर और उसके बाद से उत्तर-पश्चिम होने की संभावना है। इस कारण राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी जिलों में सर्द हवा का असर कम होगा और दिन के साथ-साथ रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है।

ये भी पढ़ें-  राजस्थान में किसानों को मिली सीएम किसान सम्मान निधि, खातों में पहुंची 700 करोड़ की राशि

Open in App
Advertisement
Tags :
Rajasthan NewsRajasthan Weather Forcasrt
Advertisement
Advertisement